Loading election data...

बिहार : सड़क हादसों में 5 की मौत, 33 लोग घायल

सासाराम/परसथुआं : बिहर के रोहतास जिले में गुरुवार को हुई तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 33 लोग घायल हो गये. मृतकों में दो कैमूर, एक डेहरी व दो कोचस के रहनेवाले थे. तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बनारस रेफर किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 9:17 PM

सासाराम/परसथुआं : बिहर के रोहतास जिले में गुरुवार को हुई तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 33 लोग घायल हो गये. मृतकों में दो कैमूर, एक डेहरी व दो कोचस के रहनेवाले थे. तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बनारस रेफर किया गया है.

पहली घटना अदमापुर गांव के समीप पुरानी जीटी रोड पर दोपहर 12 बजे हुई. यहां डेहरी की ओर से आ रहे एक ऑटो को सासाराम की ओर से जा रही सिटी राइड बास ने सीधी टक्कर मार दी. इस घटना में डेहरी के मुहल्ला डिलियां निवासी ओम प्रकाश गुप्ता के 30 वर्षीय बेटे प्रकाश कुमार की मौत हो गयी, जबकि नौ लोग घायल हो गये. तीन गंभीर रूप से घायलों तेन्दुआ गांव निवासी 30 वर्षीय सुजाता देवी, खुर्माबाद निवासी 35 वर्षीय जगन्नाथ शर्मा व उगरबिगहा निवासी 32 वर्षीय बालेश्वरी देवी को बनारस रेफर किया गया है.

अन्य घायलों में अमरा तालाब गांव निवासी 22 वर्षीय रोहित कुमार व 28 वर्षीय रितेश कुमार, जयपुर गांव की 55 वर्षीय शांति देवी, 40 वर्षीय दिनेश्वरा देवी व 18 वर्षीय चांदनी कुमारी व तेन्दुआ गांव निवासी 22 वर्षीय भुल्टन साह शामिल हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

दूसरी घटना परसथुआं थाना क्षेत्र के एनएच 30 पर चितैनी गांव के समीप घटी. यहां बस पलटने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. बस कोचस से कैमूर जिले के मोहनिया जा रही थी. चितैनी गांव के समीप सड़क के गड्ढे में चक्का आने से बस सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गयी. मृतकों की पहचान कैमूर जिला के सेलश गांव निवासी गुलाबी राय व कुदरा गांव के कन्हैया सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा है.

तीसरी घटना कोचस थाना क्षेत्र के सासाराम पथ पर हुई. यहां प्रखंड मुख्यालय के समीप एक अनियंत्रित पिकअप वाहन पलटने से सड़क किनारे खड़े दो राहगिरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. धान की बोरियों से लदा पिकअप करगहर की ओर जा रहा था. मृतकों की पहचान परसियां निवासी इब्राहिम खलिफा के पुत्र 20 वर्षीय गोलू इद्रीसी व अकबर हाशमी की पत्नी 50 वर्षीय नूरजहां बेगम के रूप में हुई है. बीडीओ मनोज कुमार, सीओ संतोष कुमार व थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को नियमानुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें… बिहार : ऑर्केस्ट्रा का नृत्य बंद कराने गयी पुलिस पर हमला,कई पुलिसकर्मी घायल

Next Article

Exit mobile version