विस्फोट के साथ शांति भी जरूरी : पायलट बाबा
कहा, शिव संहार के देवता हैं, तो बुद्ध शांति के प्रतीक सासाराम कार्यालय : विस्फोट के साथ शांत का होना जरूरी है. शिव संहार के देवता हैं, तो बुद्ध शांति के प्रतीक. हमारे आश्रम में आगे महादेव की प्रतिमा है, तो पीछे महात्मा बुद्ध की प्रतिमा. यह बात गुरुवार को सोमनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित […]
कहा, शिव संहार के देवता हैं, तो बुद्ध शांति के प्रतीक
सासाराम कार्यालय : विस्फोट के साथ शांत का होना जरूरी है. शिव संहार के देवता हैं, तो बुद्ध शांति के प्रतीक. हमारे आश्रम में आगे महादेव की प्रतिमा है, तो पीछे महात्मा बुद्ध की प्रतिमा. यह बात गुरुवार को सोमनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित प्रेसवार्ता में महायोगी पायलट बाबा ने कहीं. उन्होंने कहा कि मेरी जन्म भूमि रोहतास जिला है और कर्म भूमि हिमालय. देश के कई धार्मिक स्थानों पर मैंने आश्रम बनाया है. सासाराम में प्रवास के दौरान मुझे एक दिन ऐसा लगा कि इस स्थान पर महात्मा बुद्ध टहल रहे हैं. मैंने तभी इस स्थल पर एक ऐसा परिसर निर्माण करने का सोचा, जिसमें धार्मिकता के साथ गरीबों व आदिवासियों की सेवा हो सके. चुकी, मेडिकल कॉलेज बगल में खुल चुका है. ऐसे में दूसरे की आवश्यकता अभी नहीं है. इसलिए एक 50 बेड का अस्पताल, बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल, बड़ा पुस्तकालय के साथ बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए बुद्ध के जन्म से लेकर परिनिर्वाण तक की अनुकृति के साथ विशाल बुद्ध प्रतिमा व शैव पंथ के लोगों के लिए सोमनाथ का मंदिर बनवाया जा रहा है.
अशोक के शिलालेख को कराया जायेगा अतिक्रमणमुक्त : एक सवाल के जवाब में बाबा ने कहा कि बगल के चंदतन शहीद पीर पहाड़ी की गुफा में स्थापित सम्राट अशोक के लघु शिलालेख को अतिक्रमण मुक्त कराने की कोशिश की जायेगी. क्योंकि, यही शिलालेख महात्मा बुद्ध का सासाराम आने का पुख्ता प्रमाण है. आश्रम में विवाद के बात बाबा ने कहा कि आश्रम पर सबका अधिकार बराबर है. यहां कोई बड़ा या छोटा नहीं है. मुझे जो भी कुछ कहता है, मैं कर देता हूं. आश्रम के समीप भूमि विवाद पर कहा कि किसी का एक इंच भूमि भी अतिक्रमण नहीं किया जायेगा. सबसे बातचीत चल रही है. समाधान जल्द हो जायेगा.