करगहर : रोहतास के करगहर स्थित बडहरी बजार से शनिवार को लापता एक युवक की गला रेत कर हत्या कर देने का मामला सामने अाया है. युवक का शव रविवार को रेहारी गांव के बधार में गेहूं के एक खेत से बरामद किया गया. मृतक बड़हरी के लक्ष्मण साह का बेटा शिवम कुमार (15) बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को शिवम बड़हरी बाजार स्थित अपनी पान की दुकान से एकाएक लापता हो गया था. रविवार को मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. ओपी अध्यक्ष अमित ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गयी है. इसमें उसके दो दोस्त व कुछ अन्य अपराधी शामिल हैं. शिवम अपने गांव के दो दोस्तों रितेश व विकास के साथ शनिवार को रेहारी गांव के बधार में देखा गया था.
जिस जगह पर उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है, उसी जगह पर गांव की एक महिला ने उसके दोनों दोस्तों को भागते हुए देखा था. शिवम के एक दोस्त रितेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है व पूछताछ की जा रही है. वहीं, दूसरे दोस्त विकास की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.