सासाराम नगर : रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र स्थित बड़की खैरी गांव के समीप परसडिंहा सड़क किनारे चाट में सोमवार की रात एक बोलेरो पलट गयी. इस हादसे में चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के भगवलिया गांव निवासी चालक कमल रोहतास में सड़क किनारे…
Advertisement
रोहतास में सड़क किनारे चाट में पलटी बोलेरो, दो की मौत
सासाराम नगर : रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र स्थित बड़की खैरी गांव के समीप परसडिंहा सड़क किनारे चाट में सोमवार की रात एक बोलेरो पलट गयी. इस हादसे में चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के भगवलिया गांव निवासी चालक कमल रोहतास में […]
पासवान व मसीहाबाद निवासी सुनील राम उर्फ बुधु राम के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, पड़री पंचायत के मुखिया भगवलिया निवासी पारस पासवान, चालक कमल पासवान व सुनील राम किसी शादी समारोह से सोमवार रात 12 बजे शिवसागर लौटे. मुखिया को उनके अावास पर छोड़ चालक व सुनील राम मसीहाबाद जा रहे थे. बड़की खैरी गांव के समीप तीखे मोड़ पर बोलेरो अनियंत्रित हो सड़क किनारे चाट में पलट गयी. चाट में करीब सात फुट पानी था. दोनों गाड़ी में फंस गये,
जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. सुबह में ग्रामीणों दोनों शवों को पानी से बाहर निकाल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
बरात से घर लौट रहे थे कमल व सुनील राम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement