सासाराम (रोहतास) : श्री शंकर कॉलेज तकिया में रविवार को छात्र संघ चुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट के साथ दर्जनों राउंड गोलियां भी चलीं. पुलिसकर्मियों ने छात्रों को खदेड़ कर हालात पर काबू किया, जिसके बाद मतदान हुआ. चुनाव के दौरान दोपहर करीब 12.30 बजे मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान को लेकर दोनों पक्षों (राजद-जदयू) के समर्थक आपस में भिड़ गये.
करीब 15 मिनट तक दोनों पक्षों में मारपीट होती रही. इसी बीच एक पक्ष के बाइक सवार समर्थक भी मौके पर पहुंच गये और देखते-ही-देखते तकिया कॉलेज का मैदान रणभूमि बन गया. बाइक के साइलेंशर से पिस्टल से फायर की तरह तीन बार आवाज हुई. इस पर दूसरे पक्ष के समर्थक समझ बैठे कि विरोधी खेमे ने फायरिंग शुरू कर दी है. इसके बाद उन्होंने भी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान करीब 50 राउंड गोलियां चलने की बात सामने आ रही है.