नहीं रहे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त ”प्रिंसिपल साहब”, क्षेत्र में मायूसी
बेलागंज : खनेटा पंचायत के अग्नि के एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेकर शिक्षा व सामाजिक जगत में राष्ट्रीय स्तर अपनी अलग पहचान बनाने वाले शिक्षाविद, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पूर्व प्रचार्य चंद्रदीप (सीडी) सिंह के निधन से पूरे बेलागंज क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गयी. 51 […]
बेलागंज : खनेटा पंचायत के अग्नि के एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेकर शिक्षा व सामाजिक जगत में राष्ट्रीय स्तर अपनी अलग पहचान बनाने वाले शिक्षाविद, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पूर्व प्रचार्य चंद्रदीप (सीडी) सिंह के निधन से पूरे बेलागंज क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गयी.
51 वर्षीय श्री सिंह अस्वस्थ होने के कारण पिछले कुछ महीनों से अपने छोटे पुत्र ओमप्रकाश के पास बेंगलुरू में रह रहे थे, जहां उन्होंने शनिवार की रात दो बजे अंतिम सांस ली. प्रिंसिपल साहब ‘ के नाम से विख्यात चंद्रदीप बाबू शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासन व बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 1953 में अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य के पद पर योगदान दिया व 1989 तक पद पर कार्यरत रहे. इस दौरान विद्यालय ने कई कीर्तिमान स्थापित किये.
बेहतर शैक्षणिक माहौल व सधे अनुशासन की बदौलत इस विद्यालय का नाम बिहार के गिने चुने विद्यालयों में किया जाता था. श्री सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए 1980 में राज्य पुरस्कार व 1982 में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. सेवानिवृत्ति के बाद भी विद्यालय से उनका जुड़ाव बना रहा. वह समय-समय पर विद्यालय आकर शिक्षकों व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया करते थे. वह समाज के हर वर्ग के लोगों के लिये अभिभावक समान थे.
उनके निधन से लोग अत्यंत दुखी हैं. उनके निधन पर डॉ सुरेंद्र कुमार,डॉ अवधेश सिंह, डॉ गौरीशंकर लाल अग्रवाल, पूर्व शिक्षक भरत शर्मा, राजेंद्र शर्मा, जनक शर्मा,शंभु शरण शर्मा, कालीचरण वर्मा, राघो शरण सिंह,पूर्व मुखिया नरेश सिंह,रामविनय सिंह ,नोनू सिंह आदि ने शोक जताया.