मौत की खबर मिलते ही बेहोश हो कर गिर पड़ी पत्नी
कोइलवर : चांदी थाना के भदवर निवासी सैप जवान भूलन यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही भदवर उनके घर पर हाहाकार मच गया. मृतक सैप जवान के बड़े भाई ब्रजनंदन राय ने बताया कि सोमवार की सुबह जमुई के लक्ष्मीपुर थाने से भूलन की मौत की खबर मिली, […]
कोइलवर : चांदी थाना के भदवर निवासी सैप जवान भूलन यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही भदवर उनके घर पर हाहाकार मच गया. मृतक सैप जवान के बड़े भाई ब्रजनंदन राय ने बताया कि सोमवार की सुबह जमुई के लक्ष्मीपुर थाने से भूलन की मौत की खबर मिली, जिसके बाद उनके इकलौते पुत्र संतोष जमुई के लिए निकल पड़े.
तीन भाइयों में सबसे छोटे थे भूलन : बताते चले कि भूलन यादव तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. इसमे सबसे बड़े भाई व भूलन सेना में थे, जबकि एक भाई रेलवे से रिटायर्ड हुए है. बड़े भाई ने बताया कि भूलन यादव 1985 में सेना में बहाल हुए थे, जो 2004 में हवलदार के पद से रिटायर्ड हुए थे. इसके बाद 2005 से जमुई में सैप में योगदान दिया था. साथ ही बताया कि दो दिन से उनका कोई फोन नहीं आया था. उससे पहले प्रतिदिन सुबह शाम जरूर बात होती थी. साथ ही बताया की पूर्व में ड्यूटी के दौरान दो घटनाएं हुई थी, जिसके बाद वो उन्हें हमेशा घर आने को कहते थे, लेकिन भूलन कहते थे जो होनी को मंजूर होगा वही होगा. यह कह कर उनके भाई रो पड़े.
होली में आनेवाले थे गांव लेकिन पहुंच गयी मौत की खबर : मौत की खबर भदवर में उनके परिजनों को मिलते ही पत्नी उर्मिला देवी बदहवास होकर गिर पड़ी. रो-रो कर पत्नी का बुरा हाल हो गया था. दो पुत्रियां पुष्पा व पूजा की चीत्कार की आवाज से पूरा माहौल गमगीन हो गया. इकलौते पुत्र संतोष है, जो स्नातक का छात्र है. घटना की जानकारी मिलते ही वह नम आंखों से पिता का शव लाने के लिए जमुई रवाना हो गया. परिजनों ने बताया कि जनवरी में खेत के पटवन के लिए आये थे और होली में घर आने को कह गये थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. होली आने से पहले ही उसकी मौत की खबर गांव में पहुंच गयी.
