नेटवर्क गायब होने पर जलाये सिम व पोस्टर
पांच दिनों से गायब है एयरसेल कंपनी का नेटवर्कप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]
पांच दिनों से गायब है एयरसेल कंपनी का नेटवर्क
अकोढ़ीगोला : पांच दिन से एयरसेल कंपनी के नेटवर्क गायब होने से नाराज उपभोक्ताओं ने सोमवार को दरिहट बाजार में पोस्टर व सिम जला कर विरोध जताया. उपभोक्ता मजहर हुसैन, आनंदी राम, राजकुमार खबरी, बिनोद सिंह, मनीष गुप्ता, शिव साव, दीपक चौधरी, विजय चौधरी, अनिल पांडेय, राजकुमार चौधरी आदि ने बताया कि एयरसेल कंपनी का नेटवर्क पिछले गुरुवार से गायब है. पांच दिन गुजरने को है लेकिन अब तक नेटवर्क गायब है. उपभोक्ता परेशान है.
बिना सूचना व जानकारी दिये कंपनी द्वारा एकाएक नेटवर्क बंद कर दिया गया है. लोगों के बीच संपर्क टूट गया है. उपभोक्ताओं को परेशानियां बढ़ गयी है. कंपनी के नेटवर्क के बारे में कोई सही जानकारी नहीं मिल रही है. इसकी जानकारी रिचार्ज करने वाले दुकानदार भी नहीं दे रहे हैं. कोई कहता है कि आज नेटवर्क आयेगा, तो कोई कल. कई लोग तो कंपनी बंद होने की भी बात कह रहे है.