150 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सासाराम नगर : उत्पाद विभाग की टीम खुफिया इनपुट पर मंगलवार की रात शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक संजय चौधरी ने बताया की करगहर थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गांव के समीप सरकारी भूमि में बने एक खंडहर से गुप्त सूचना पर 150 पेटी विदेशी शराब के साथ इसी गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 6:00 AM

सासाराम नगर : उत्पाद विभाग की टीम खुफिया इनपुट पर मंगलवार की रात शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक संजय चौधरी ने बताया की करगहर थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गांव के समीप सरकारी भूमि में बने एक खंडहर से गुप्त सूचना पर 150 पेटी विदेशी शराब के साथ इसी गांव के शराब तस्कर चंदन कुमार को पकड़ा गया. तस्कर उक्त ठिकाने से शराब को हटाने के फिराक में था. तभी उसे रंगेहाथों दबोच लिया गया. पूछताछ में इसने कई चौकाने वाला खुलासा किया है. गिरफ्तार अपने सिंडिकेट का छोटा प्यादा है. मुख्य तस्कर दिनारा का रहनेवाला है. जो बड़े पैमाने पर जिले में शराब का धंधा करता है.

सफेद पोश शराब तस्कर को एक कद्दावर नेता का संरक्षण प्राप्त है. उक्त बड़े तस्कर के पहचान को अभी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है. तस्कर पहले से ही उत्पाद व पुलिस के रडार पर है. इसके विरुद्ध ठोस साक्ष्य नहीं मिलने से अब तक बचता रहा था. चुकि, यह जिले के एक कद्दावर नेता का खास है. अब इसके विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य उत्पाद विभाग को मिला है. 18 सितंबर, 2016 को दिनारा में उत्पाद विभाग एक बोलेरो में भारी मात्रा में 460 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की थी.
उसी समय उक्त बड़े तस्कर का नाम सामने आया था. बहुत जल्द इसे गिरफ्तार कर इसके सिंडिकेट से जुड़े कई सफेदपोशो का भंडाफोड़ किया जायेगा. छापेमारी टीम में उत्पाद अवर निरीक्षक संतन सिंह, प्रकाश कुमार सिंह, उत्पाद पुलिस व सैप जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version