Loading election data...

रोहतास : अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े दस लाख लूटे, फायरिंग से स्कूली छात्रा घायल

सासाराम : जिले के दिनारा प्रखंड स्थित पेट्रोल पंप के मालिक से दिनदहाड़े लाखों रुपये लूट लिये गये. हथियारबंद अपराधियों ने घटना को उससमय अंजाम दिया, जब वह बैंक में नकदी जमा कराने के लिए जा रहे थे. वहीं, लूटने के दौरान अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में स्कूली छात्रा घायल हो गयी. घायल छात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 2:45 PM

सासाराम : जिले के दिनारा प्रखंड स्थित पेट्रोल पंप के मालिक से दिनदहाड़े लाखों रुपये लूट लिये गये. हथियारबंद अपराधियों ने घटना को उससमय अंजाम दिया, जब वह बैंक में नकदी जमा कराने के लिए जा रहे थे. वहीं, लूटने के दौरान अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में स्कूली छात्रा घायल हो गयी. घायल छात्रा को अस्पताल में भरती कराया गया है. अब वह खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड स्थित पेट्रोल पंप के मालिक प्रमोद कुमार सोमवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे दस लाख रुपये बैंक में जमा कराने जा रहे थे. पिछले तीन दिनों से बैंक बंद रहने के कारण डीजल-पेट्रोल की बिक्री का पैसा जमा हो जाने पर घर पर रखा था. घर में इतनी बड़ी रकम रखने के भय के कारण सोमवार को बैंक खुलने पर पेट्रोल पंप के मालिक प्रमोद कुमार जमा कराने जा रहे थे. इसी दौरान घर से 100 मीटर की दूरी पर हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग करते हुए दस लाख रुपये लूट लिये.

अपराधियों की फायरिंग से दिनारा बलदेव उच्च विद्यालय की नौवीं की एक छात्रा घायल हो गयी. घायल छात्रा का इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया है. अब वह खतरे से बाहर बतायी जा रही है. वहीं, पेट्रोल पंप के मालिक के बयान पर दिनारा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version