लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने चलायी गोली, एक छात्रा घायल
बैंक में पैसे जमा करने के लिए घर से बाइक से निकले थे प्रमोद कुमार
दिनारा (रोहतास) : एनएच-30 स्थित दिनारा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के पास सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक से 10 लाख रुपये लूट लिये. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चलायी, जो नौवीं की छात्रा के पैर में लगी.
जानकारी के अनुसार, दिनारा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के मालिक प्रमोद कुमार सिंह पेट्रोल पंप से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित अपने घर से बाइक से 10 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए निकले थे.
घर से निकलते ही कुछ दूरी पर घात लगाये खड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें पिस्टल का भय दिखा रोका और रुपयों से भरा झोला छीन लिया. पीड़ित प्रमोद कुमार ने बताया कि शनिवार व रविवार को बैंक बंद होने के कारण पेट्रोल पंप का रुपया जमा नहीं हो सका था. इस कारण वह एक साथ दस लाख रुपये लेकर उसे बैंक में जमा करने जा रहे थे.
वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि घायल छात्रा पल्लवी का बयान दर्ज कर लिया गया है. प्रमोद सिंह ने भी अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की जांच की जा रही है. लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.