ट्रक से टकरायी बराती बस, एक मरा

डेहरी-ऑन-सोन : डेहरी के नेहरू सेतु पर गुरुवार की अहले सुबह बरातियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गयी, जिसमें एक बराती की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि दर्जन भर बराती गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस घटना के बाद पीछे से एक डंपर भी ट्रक से टकरा गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2014 5:11 AM

डेहरी-ऑन-सोन : डेहरी के नेहरू सेतु पर गुरुवार की अहले सुबह बरातियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गयी, जिसमें एक बराती की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि दर्जन भर बराती गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस घटना के बाद पीछे से एक डंपर भी ट्रक से टकरा गया.

मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि डेहरी के मनौरा गांव से औरंगाबाद जिले के तेंदुआ गांव गयी बरात वापस लौट रही थी.

इसी बीच समय पकड़ने की जल्दी में रोशन नामक बस के ड्राइवर ने नेहरू पुल पर ट्रक में टक्कर मार दी. इसमें डेहरी के बारह पत्थर मुहल्ला निवासी मुन्ना पासवान की मौत हो गयी, जबकि करीब दर्जन भर बराती घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घायलों में किराना सामान लदे ट्रक (यूपी 11 ई-7367) का चालक यूपी के समहलका जनकपुर थाना का रहनेवाला फरमान अली भी शामिल है. इसके बाद गिट्टी लदे डंपर (बीआर 26 ए-8329) भी ट्रक से जा टकराया. दुर्घटना में डंपर चालक करवंदिया का रहनेवाला रामप्रवेश गुप्ता घायल हो गया. उन्होंने बताया कि बस (बीआर 24 एल-4581) के चालक का पता लगाया जा रहा है.

इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जीटी रोड (फोरलेन) पर टायर जला कर प्रदर्शन व सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे डेहरी के बीडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक दिया, तब जाकर लोगों ने जाम हटाया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version