सासाराम कार्यालय : बुधवार की देर शाम सदर एसडीओ नलिन कुमार ने शहर में गैस किल्लत को देखते हुए तीनों एजेंसियों के संचालकों के साथ बैठक कर मामले को समझा. एसडीओ ने सारी बातों को सुनने के बाद गैस डिलिवरी में किसी प्रकार की लापरवाही व धांधली पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि गैस के लिए उपभोक्ताओं को सड़क पर उतरना पड़े, यह बेहद दुर्भाग्य की बात है.
वहीं एजेंसियों को सख्त लहजे में निर्देश दिया कि होम डिलिवरी की शत प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित कराना आप सभी की जिम्मेवारी है. एसडीओ ने बताया कि आये दिनों गैसों की किल्लत को देखते हुए जल्द ही एक केंद्रीय नंबर जारी किया जायेगा, जिससे तीनों एजेंसियों से संबंधित उपभोक्ताओं का नंबर एक ही स्थान पर लगाया जा सकेगा.
इसके साथ ही गैस की कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन कड़ी नजर रखेगी. एजेंसियों को भी सख्त निर्देश दे दिया गया है कि नंबर लगे उपभोक्ताओं को किसी भी हालत में न तो गोदाम तक पहुंचने की आवश्यकता पड़े और न ही सड़क पर उतर आक्रोश जताना पड़े. जिला स्तर पर निगरानी समिति गठित कर गैस की कालाबाजारी पर पूर्णत: रोक लगायी जायेगी. एसडीओ ने इस संबंध में जल्द ही टीम गठित कर छापेमारी अभियान भी शुरू करने की योजना बनायी है. एसडीओ के साथ बैठक में तीनों एजेंसी सीडीसीएम, एआरएन व शिप्रा गैस एजेंसी के प्रबंधक शामिल रहे.