15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात बजे लेट नहीं, 10..

सासाराम (नगर) : सदर प्रखंड के मिडिल स्कूल उचितपुर, प्राथमिक विद्यालय नेकरा, कन्या प्राथमिक विद्यालय सेमरा व कर्मडिहरी स्कूल का बीइओ देवेंद्र बहादुर माथुर ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों द्वारा विभागीय निर्देशों व आदेशों का खुल्लम खुला उल्लंघन करते हुए पाया. बीइओ ने बताया कि मिडिल स्कूल […]

सासाराम (नगर) : सदर प्रखंड के मिडिल स्कूल उचितपुर, प्राथमिक विद्यालय नेकरा, कन्या प्राथमिक विद्यालय सेमरा व कर्मडिहरी स्कूल का बीइओ देवेंद्र बहादुर माथुर ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों द्वारा विभागीय निर्देशों व आदेशों का खुल्लम खुला उल्लंघन करते हुए पाया.

बीइओ ने बताया कि मिडिल स्कूल उचितपुर में कांति कुमारी 7.20, चिंता देवी 7.15, शीला देवी 7.30 व प्रखंड शिक्षक नोबुल कुमार 7.40 में स्कूल पहुंचे. नोबुल शुक्रवार को सीएल में था. लेकिन शनिवार के लिए उसने कोई आवेदन स्कूल में नहीं दिया था. सहयोगियों की सूचना पर प्रखंड शिक्षकों ने आनन फानन में 7.40 में स्कूल पहुंचे. लेकिन एक घंटा से अधिक विलंब होने की वजह से उसे एक दिन का एक और अवकाश दिया गया. वहीं विद्यालय में कार्यरत प्रेरक मनंज्य कुमार 27 मार्च से बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रुप से गायब पाया गया.

वहीं प्रेरक कनक लता आठ व नौ मई को विद्यालय से अनुपस्थित रही. मनंज्य को हटाने का आदेश दिया गया. जबकि, कनक लता से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साक्षरता अभियान के तहत विद्यालय में 16 हजार की लागत से खरीदे गये कुरसी टेबुल व अन्य उपस्कर को बंद पाया गया. उन्होंने कहा कि व्यवस्था में सुधार लायें नहीं तो सभी पर एक साथ कार्रवाइ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें