21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर निर्माण पर लगी रोक, करुप में तनाव व्याप्त

करगहर (रोहतास) : प्रखंड के करुप गांव में सरकारी जमीन पर हो रहे मंदिर निर्माण को अधिकारियों ने रोक लगा दी है. अधिकारियों द्वारा रोक लगा दिये जाने के बाद से गांव में दो पक्षों के बीच तनाव कायम है. जानकारी के मुताबिक, करूप गांव में सर्व साधारण जमीन पर ग्रामीणों द्वारा मंदिर का निर्माण […]

करगहर (रोहतास) : प्रखंड के करुप गांव में सरकारी जमीन पर हो रहे मंदिर निर्माण को अधिकारियों ने रोक लगा दी है. अधिकारियों द्वारा रोक लगा दिये जाने के बाद से गांव में दो पक्षों के बीच तनाव कायम है. जानकारी के मुताबिक, करूप गांव में सर्व साधारण जमीन पर ग्रामीणों द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया जा रहा था, तभी गांव के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस व प्रशासन से की थी. इसके बाद सीओ महेंद्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद ने थाना परिसर में ग्रामीणों की संयुक्त बैठक बुला कर मंदिर का निर्माण कार्य नहीं करने का निर्देश दिया. सीओ के मुताबिक उक्त स्थल पर हाइकोर्ट द्वारा किसी भी तरह का निर्माण कार्य पर रोक लगाया गया है.

हाइ कोर्ट के आदेश के आलोक में मंदिर के निर्माण कार्य पर फिलहाल रोक लगायी गयी है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उक्त स्थल पर पूर्व में एक खास समुदाय से जुड़े संत महात्मा का मंदिर बना हुआ है. ऐसी स्थिति में दूसरे मंदिर के निर्माण कार्य पर रोक लगाना पक्षपात पूर्ण काम है. प्रशिक्षु ग्रामीण विकास अधिकारी तेग बहादुर सिंह सुमन, के अलावा ग्रामीण विश्वनाथ सिंह, नथुनी प्रसाद सिंह, केदार सिंह, बैकुंठ पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें