बैंक से पैसा निकाल जा रहा था घर, गोली मारी
पैसा छीनने के क्रम में हुई हाथापाई, विरोध करने पर दिया घटना को अंजाम घटना सूर्यपुरा अगरेड़खुर्द पथ पर ठोरा नदी के पास की सूर्यपुरा (रोहतास) : थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा-अगरेड़खुर्द मुख्य पथ पर ठोरा नदी के समीप सोमवार को दोपहर ढाई बजे बैंक से पैसा निकाल कर घर लौट रहे युवक को अपराधियों ने […]
पैसा छीनने के क्रम में हुई हाथापाई, विरोध करने पर दिया घटना को अंजाम
घटना सूर्यपुरा अगरेड़खुर्द पथ पर ठोरा नदी के पास की
सूर्यपुरा (रोहतास) : थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा-अगरेड़खुर्द मुख्य पथ पर ठोरा नदी के समीप सोमवार को दोपहर ढाई बजे बैंक से पैसा निकाल कर घर लौट रहे युवक को अपराधियों ने गोली मार जख्मी कर दिया. बाइक पर साथ में बैठी उक्त युवक की चाची चुनमुना देवी ने बताया कि मेरा भतीजा डबरिया गांव निवासी रामनाथ पांडेय का पुत्र जनेश्वर पांडेय उर्फ पांडा सूर्यपुरा पंजाब नैशनल बैंक से 25 हजार रुपया निकाल कर बाइक से अपने घर लौट रहा था. इसी बीच सूर्यपुरा- अगरेड़खुर्द पथ पर ठोरा नदी के समीप बाइक सवार तीन की संख्या में आये अपराधियों ने पहले बाइक में टक्कर मार कर उक्त युवक को गिरा दिया.
उसके बाद युवक तथा अपराधियों के बीच हाथापाई में अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. फायर की आवाज सुन पास के पश्चिम टोला के लोग जैसे ही पहुंचे की लोगों को आते देख अपराधी भाग निकले. किसी तरह जख्मी युवक को लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सूर्यपुरा लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने अनुमंडलीय अस्पताल, बिक्रमगंज रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली पीठ की तरफ कमर से ऊपर लगी है.
जो अभी भी मांस में फंसी हुई है. हाथापाई में आंशिक रूप से जख्मी जनेश्वर की चाची चुनमुना कुंवर ने बताया कि उ हमरा बबुआ के जान से मारे खातिर आईल रहसन. चुनमुना बताती है कि अपराधियों ने पीछा कर बाइक में पहले टक्कर मारी, जिससे हम सभी बाइक समेत चाट में गिर गये. उसके बाद अपराधियों ने बिना कुछ कहे गोली चला दी. हालांकि बैंक से निकासी किया गया पैसा सुरक्षित होने की बात बतायी. वहीं बाइक से गिरने के कारण चुनमुना भी आंशिक रूप से जख्मी हो गयी है,
जिसका इलाज पीएचसी में कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष संजीत सिंह ने बताया कि पुलिस बैंक में पहुंच सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. वहीं अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी जांच शुरू कर दी गयी है. फिलहाल अपराधी घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे.