19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के राज्यपाल ने कहा- दुनिया का सबसे ताकतवर व प्रभावशाली संविधान भारत का

रोहतास : पूरी दुनिया के सबसे ताकतवर व प्रभावशाली संविधानों में से हमारे भारत का संविधान एक है. जिसके कारण ताकतवर से ताकतवर व्यक्ति भी जेल की सलाखों के पीछे नजर आता है. भारत के पास महात्मा गांधी व बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जैसे अनमोल रत्न हैं. इनकी रोशनी से दुनिया प्रकाशमान है. ये […]

रोहतास : पूरी दुनिया के सबसे ताकतवर व प्रभावशाली संविधानों में से हमारे भारत का संविधान एक है. जिसके कारण ताकतवर से ताकतवर व्यक्ति भी जेल की सलाखों के पीछे नजर आता है. भारत के पास महात्मा गांधी व बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जैसे अनमोल रत्न हैं. इनकी रोशनी से दुनिया प्रकाशमान है. ये बातें दिनारा के बालदेव उच्च विद्यालय के मैदान में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती में शामिल होने आये राज्यपाल सत्यपाल मल्लिक ने कहीं. उन्होंने एक अंग्रेज लेखक माइकल लिप्पन के किताब का जिक्र करते हुए कहा कि उस लेखक ने 15 साल तक भारत के गांवों व मलिन बस्तियों में गुजारे और उनकी जीवन शैली को किताब में उतारा.

उन्होंने कहा कि भारत के दलित पिछड़ों का भला तब तक नहीं हो सकता जब तक उनके प्रतिनिधि उनकी दुःखों को नहीं समझते है. जाति आधारित राजनीति करनेवालों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि गुप्तवंश हो या मौर्य वंश सभी के काल में माता किसी और जाति की तो पिता किसी और जाति के. तब तो किसी को कोई आपत्ति नहीं हुई. फिर आज क्यों जातियों के मायाजाल में फंस कर भारत को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. क्या यह जाति आधारित राजनीति देश हित में है. भारत के तीनों मौसम जाड़ा गर्मी और बरसात सभी में ठंड, लू और पानी से हर बार गरीब और वंचित मरता है. यह हमारी पीड़ा है. देश की सरकार ऐसा काम कर रही है जो किसी भी मौसम में किसी का बेटा, पति और बच्चे नहीं मरे और मरे तो सब के मारे किसी खास के क्यों मरे.

केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि आज देश में जाति आधारित राजनीति करनेवाले जान ले की बाबा साहेब की याद में मोदी सरकार पंच तीर्थ का विकास करने जा रही है. जिसमें बाबा साहेब की दीक्षा भूमि नागपुर, शिक्षा भूमि लंदन, समाधि भूमि चैतन्य धाम दिल्ली और जन्मभूमि मऊ इंदौर में होगा. यह सम्मान देश की पिछली किसी भी सरकार ने बाबा साहेब को नहीं दिया. सासाराम के सांसद छेदी पासवान ने कहा कि मोदी सरकार ने हम दलितों को जो सम्मान दिया वह अन्य किसी भी सरकार ने नहीं दिया. भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि मैं एक सवर्ण का बेटा हूं लेकिन बाबा साहेब भीम राव अांबेडकर को अपना आदर्श मानता हूं.

दिनारा बलदेव उच्च विद्यालय में आयोजित समारोह के लिए दो मंच बनाये गये थे. एक मंच पर राज्यपाल के साथ स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, सासाराम सांसद छेदी पासवान, भाजपा संगठन महामंत्री नागेंद्र सिंह सहित कार्यक्रम के संयोजक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय, राज्यपाल के निजी सचिव विवेक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. दूसरे मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था. मशहूर एंकर रविरंजन ने लोगों का ध्यान अपने ओर आकर्षित कर खूब तालियां बटोरी. मशहूर लोकगीत गायक छोटू बिहारी, अशोक मिश्र, विनय मिश्र जैसे दिग्गज कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भोजपुरी गीत पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़ें-
विधान परिषद चुनाव : राबड़ी समेत चार प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा, लालू की पसंद माली खुर्शीद को बनाया उम्मीदवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें