सासाराम (नगर) : एक माह पहले इवीएम में बंद आम चुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने में सिर्फ 24 घंटे रह गये हैं. मतगणना का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी रण में भाग्य आजमा रहे नेताओं की धड़कनें भी तेज हो गयी हैं. सासाराम व काराकाट लोकसभा का ताज इस बार किसे मिलेगा, इसकी भी चर्चा होने लगी है.
चौक-चौराहों व गांव की चौपालों में अब यह खुल कर चर्चा होने लगी है कि काराकाट में उपेंद्र, महाबली या फिर कांति, तो सासाराम में मीरा या छेदी पासवान. इन दोनों क्षेत्रों में आखिर कौन मारेगा बाजी. क्योंकि, एग्जिट पोल ने नेताओं से लेकर मतदाताओं तक की धड़कनों को भी बढ़ा दिया है. एग्जिट पोल के मुताबिक आम चुनाव में कांग्रेसनीत यूपीए डूबती नैया व भाजपा संभावित एनडीए के अभ्युदय काल का साथ मतदाता किसको दिया है. यह तो शुक्रवार को पता चल जायेगा.
प्रशासन चौकस, तैयारी पूरी : 16 मई को बाजार समिति परिसर में काराकाट लोकसभा चुनाव के मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस है. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. मतगणना के बाद होनेवाले जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है, ताकि आदर्श आचार संहिता का पालन हो सके.