सिंचाई विभाग के सौतेले व्यवहार पर विचार-विमर्श
सासाराम कार्यालय : बिहार राज्य सट्टादार( लंबरदार) कर्मचारी संघ की बैठक संघ के स्थानीय कार्यालय में शंभुशरण की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य रूप से सट्टेदारों के कमीशन भुगतान कराने में सिंचाई विभाग के सौतेले व्यवहार पर चर्चा की गयी. लोगों ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी कमीशन भुगतान कराने में सिंचाई […]
सासाराम कार्यालय : बिहार राज्य सट्टादार( लंबरदार) कर्मचारी संघ की बैठक संघ के स्थानीय कार्यालय में शंभुशरण की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य रूप से सट्टेदारों के कमीशन भुगतान कराने में सिंचाई विभाग के सौतेले व्यवहार पर चर्चा की गयी. लोगों ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी कमीशन भुगतान कराने में सिंचाई विभाग के अवर प्रमंडल तुलसी पुर, लालगंज, खजूरा, चेनारी, गंगौली व डेहरी समेत कई स्थानों के सट्टाधारों का कमीशन भुगतान कई महीनों से लंबित है.
भुगतान के लिए मुख्य अभियंता से गुहार लगायी गयी. साथ ही, 20 मई से पूर्व सभी नहरों में पानी छोड़ने की मांग की गयी, कारण 25 मई से रोहिणी नक्षत्र शुरू हो रहा है, जिसमें किसान धान का बीज तैयार करते हैं. बैठक में रजनीश त्रिवेदी, रामायण पांडेय, उमेश पांडेय, सरदार अरविंद सिंह, गोरखनाथ पांडेय, शिवमूरत राय, दिनेश राय, सूर्यनाथ सिंह व कृपाशंकर सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे.