स्काॅर्पियो पेड़ से टकरायी, जिला पार्षद सहित चार जख्मी
बिक्रमगंज (कार्यालय) : बिक्रमगंज-आरा पथ पर थाना क्षेत्र के दुर्गाडीह मोड़ के पास तेज गति से आ रही स्काॅर्पियो पेड़ से टकराकर खाई में पलट गयी है. इससे गाड़ी जहां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. वहीं उसमें सवार बिक्रमगंज उत्तरी के जिला पार्षद मनोज सिंह सहित चार लोग जख्मी हो गये हैं. सभी […]
बिक्रमगंज (कार्यालय) : बिक्रमगंज-आरा पथ पर थाना क्षेत्र के दुर्गाडीह मोड़ के पास तेज गति से आ रही स्काॅर्पियो पेड़ से टकराकर खाई में पलट गयी है. इससे गाड़ी जहां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. वहीं उसमें सवार बिक्रमगंज उत्तरी के जिला पार्षद मनोज सिंह सहित चार लोग जख्मी हो गये हैं. सभी जख्मी को शहर के करुणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक कामेंद्र सिंह के अनुसार सभी जख्मी खतरे से बाहर है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिला पार्षद मनोज सिंह अपनी स्काॅर्पियो गाड़ी से किसी शादी समारोह से मित्रों के साथ अपने गांव थाना क्षेत्र के मठिया लौट रहे थे कि तेज गति के कारण बिक्रमगंज-आरा पथ पर थाना क्षेत्र के दुर्गाडीह मोड़ के पास एक पेड़ से टकरा कर सड़क के किनारे खाई में पलट गयी.