वाराणसी में चल रहा घायल का इलाज
राजपुर : थाना क्षेत्र के छपरा गांव स्थित टोला पर विगत गुरुवार की रात अपराधियों ने 45 वर्षीय मंगल नट नामक व्यक्ति को गोली मार दिया. घायल व्यक्ति का इलाज फिलहाल वाराणसी के मैक्सवेल अस्पताल में चल रहा है. उसे होश आ गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि द्वारा बताया […]
राजपुर : थाना क्षेत्र के छपरा गांव स्थित टोला पर विगत गुरुवार की रात अपराधियों ने 45 वर्षीय मंगल नट नामक व्यक्ति को गोली मार दिया. घायल व्यक्ति का इलाज फिलहाल वाराणसी के मैक्सवेल अस्पताल में चल रहा है. उसे होश आ गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि द्वारा बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य शिक्षक सुरेंद्र नट के बेटी नेहा कुमारी का शादी के लिए मुगलसराय से बरात आयी थी. परिवार के सभी लोग शादी समारोह में व्यस्त थे. तभी अचानक लगभग 12 बजे रात में खून से लथपथ बदहवास अवस्था में मंगल नट भागते हुए घर के दरवाजे पर आये और गिर कर बेहोश हो गये. उन्हें गोली लगी थी.
आनन-फानन में दूल्हे की गाड़ी से थाना लाया गया, जहां से पुलिस ने पीएचसी पहुंचाया़ पीएचसी से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया. इधर, परिवार के लोगों का कहना है कि उनको आवंटित सरकारी भूमि पर गांव के कुछ दबंगों का कब्जा है. जिसको लेकर सीओ से हमेशा कब्जामुक्त करने के लिए गुजार लगाया जाता है. इस घटना का कारण भी जमीन से जुड़ा विवाद ही हो सकता है. वहीं, थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना को ले अभी सनहा दर्ज हुआ है. किसी ने लिखित प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. पुलिस अपने स्तर पर घटना की जांच कर रही है.