सासाराम नगर : शहर के सोमनाथ मंदिर के समीप पुराने जीटी रोड पर दो बाइकों की सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें बाईक सवार तीन लोग जख्मी हो गये. घटना सोमवार रात नौ बजे हुई. स्थानीय लोग तीनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, तकिया मुहल्ला निवासी मुन्ना चौधरी (45) व अमित राज (30) बाइक से आदमापुर जा रहे थे.
तभी डेहरी की ओर से आ रहे बाईक सवार मुफस्सील थाना क्षेत्र के सुम्हा निवासी मनोज सिंह (28) बालू लदे ट्रक से बचने के दौरान गलत लेन में घुस गये और सामने से आ रही बाइक से टकरा गये. दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हुई. इसमें तीनों बाइक सवार जख्मी हो ये. घटना के बाद स्थानीय लोग ट्रक का पीछा किये, लेकिन चालक ट्रक लेकर भाग निकला. इधर, इस घटना में मुन्ना चौधरी व अमित राज को गंभीर चोट लगी है. परिजन दोनों को मंगलवार सुबह इलाज के लिए वाराणसी ले गये.