110 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत महीने के प्रत्येक नौ तारीख को पीएचसी में लगता है कैंप कोचस : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत महीने के प्रत्येक नौ तारीख को पीएचसी में कैंप लगा कर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. जिसके तहत बुधवार के दिन 110 महिलाओं के जच्चा और बच्चा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 4:52 AM

मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत महीने के प्रत्येक नौ तारीख को पीएचसी में लगता है कैंप

कोचस : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत महीने के प्रत्येक नौ तारीख को पीएचसी में कैंप लगा कर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. जिसके तहत बुधवार के दिन 110 महिलाओं के जच्चा और बच्चा का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. उक्त आशय की जानकारी डाॅ संग्राम सिंह ने दी. वहीं बताया कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान डिपलर मशीन के माध्यम से बच्चे का हर्ट बीट मापने के साथ ही, गर्भवती महिलाओं की ब्लड जांच में एचआइवी, हेमोग्लोबिन की मात्रा के अलावे रक्तचाप, बॉडी वेट के बारे में बताया गया. जच्चा बच्चा की सुरक्षा के लिए टेटवैक का इंजेक्शन आयरन की गोली सहित अन्य जरुरी दवाएं मरीजों को दी गयी. स्वास्थ्य जांच परीक्षण में एएनएम रेनू पटेल, माया देवी , लता देवी, सुभाशीष कुमार सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version