थाने के सामने खड़े ट्रक से टकरायी कार, मौत

सासाराम नगर : सासाराम-आरा पथ पर अगरेर थाने के सामने मंगलवार की देर रात सड़क किनारे खड़े जब्त ट्रक से एक आॅल्टो कार टकरा गयी. इसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी व दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, नोखा थाना क्षेत्र के शेखपुरवा गांव निवासी रणधीर कुमार उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 4:52 AM

सासाराम नगर : सासाराम-आरा पथ पर अगरेर थाने के सामने मंगलवार की देर रात सड़क किनारे खड़े जब्त ट्रक से एक आॅल्टो कार टकरा गयी. इसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी व दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, नोखा थाना क्षेत्र के शेखपुरवा गांव निवासी रणधीर कुमार उर्फ हनुमान (28) व गौतम कुमार (25) बनारस में इलाज के लिए भर्ती अपने

थाने के सामने खड़े…
रिश्तेदार को देख कर मंगलवार की रात वापस लौट रहे थे. रात करीब दो बजे थाने के सामने एक बाइक को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी. टक्कर की अावाज पर थाने से पुलिसकर्मी दौड़े. कार से दोनों को बाहर निकाला गया. इसमें कार चला रहे रणधीर उर्फ हनुमान की मौत हो गयी थी. वहीं, दूसरे सवार गौतम कुमार बुरी तरह जख्मी था. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
सड़क किनारे खड़ा जब्त ट्रक बना दुर्घटना का कारण
जिले में जहां भी थाना है, वहां दर्जनों जब्त वाहन सड़क किनारे वर्षों से खड़े हैं. दोनों ओर जब्त वाहनों को खड़ा करने से उस जगह पर सड़क संकीर्ण हो गयी है. थोड़ी चूक होते ही बड़ी दुर्घटना हो जा रही है. जिला मुख्यालय में स्थिति और बदतर है. मुफस्सिल व मॉडल थानों के सामने दर्जनों जब्त वाहन वर्षों से खड़े हैं, जिनसे हमेशा दुर्घटना होती रहती है. जब्त वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में इधर के दो-तीन वर्षों में आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों जख्मी हुए हैं. थाने के सामने जब्त वाहनों को खड़ा करने की परंपरा बनी हुई है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
थाना प्रभारी कुमार गौरव ने कहा कि जब्त वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह निर्धारित नहीं है. मजबूरन सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करना पड़ता है. रात की घटना से बहुत दु:ख हुआ. सड़क किनारे अगर ट्रक खड़ा नहीं होता, तो शायद इतनी बड़ी दुर्घटना नहीं होती. पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घायल को उनके परिजन बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले गये हैं.
बाइक को बचाने के दौरान हुई घटना, एक युवक की मौत, दूसरा घायल
बनारस में इलाज के लिए भर्ती रिश्तेदार को देख कर लौट रहे थे घर
मुफस्सिल व मॉडल थाने के सामने खड़े हैं दर्जनों जब्त वाहन, हमेशा होती रहती है दुर्घटना

Next Article

Exit mobile version