छेड़खानी के मामले में एएनएम उग्र
सासाराम (ग्रामीण) : गत 13 मई को सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर( एसएमओ) डॉ मनेंद्र कुमार वर्मा द्वारा एएनएम सीमा वर्मा के साथ किये गये र्दुव्यवहार के विरोध में सोमवार को बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ व बिहार चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में सिविल सजर्न के समक्ष एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया. […]
सासाराम (ग्रामीण) : गत 13 मई को सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर( एसएमओ) डॉ मनेंद्र कुमार वर्मा द्वारा एएनएम सीमा वर्मा के साथ किये गये र्दुव्यवहार के विरोध में सोमवार को बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ व बिहार चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में सिविल सजर्न के समक्ष एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने एसएमओ को गिरफ्तार करने की मांग किये तथा एसएमओ के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने जुलूस सदर अस्पताल से निकाल कर पोस्ट ऑफिस चौराहे होते हुए सिविल सजर्न कार्यालय पहुंचा. वहां पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गयी.
एसएमओ हाय हाय तथा जो नारी का सम्मान नहीं करे उसे गिरफ्तार करो के नारे लगाये. प्रदर्शनकारियों ने विरोध स्वास्थ्य रथ भी निकाला. प्रदर्शनकारी एसएमओ की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. प्रदर्शन करने वालों में सीमा वर्मा, गंगाजला कुमारी, गीता कुमारी, संगीता कुमारी सहित कई दर्जन एएनएम व कर्मचारी संघ के नेता शामिल थे. सनद रहे कि एसएमओ ने एएनएम के साथ अभद्र व्यवहार किया था, जिसकी प्राथमिकी मॉडल थाना में दर्ज करायी गयी है लेकिन वे गिरफ्तार नहीं किये गये.