बाप ने बेटी के अपहरण की दर्ज करायी थी प्राथमिकी
Advertisement
अपहृत युवती के साथ आरोपित युवक गिरफ्तार
बाप ने बेटी के अपहरण की दर्ज करायी थी प्राथमिकी अकोढ़ीगोला : पुलिस ने सोमवार की रात अपहृत युवती के साथ आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर युवती व युवक को अमरा तालाब के समीप सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया गया है. युवती को कोर्ट […]
अकोढ़ीगोला : पुलिस ने सोमवार की रात अपहृत युवती के साथ आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर युवती व युवक को अमरा तालाब के समीप सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया गया है. युवती को कोर्ट में बयान दर्ज करा कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया है. वहीं, युवक को कोर्ट में प्रस्तुत करते हुए जेल भेजा गया है. उन्होंने ने बताया कि गोवर्धनपुर निवासी लड़की के पिता ने अपने बेटी का अपहरण करने का आरोप श्रीरामपुर निवासी रामएकबाल सिंह के बेटा अमरजीत कुमार पर लगाते हुए 30 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसे बरामद कर लिया गया है.
सूत्र बताते हैं कि युवती जीविका समूह में कार्यरत थी. जीविका समूह का एक कार्यक्रम जेआरपी का आयोजन पटना में हुआ था. जिसमें शामिल होने के लिए युवती अन्य सदस्यों के साथ 28 अप्रैल को पटना गयी थी. 29 अप्रैल को समूह के अन्य सदस्य पटना से वापस घर लौट गये. लेकिन युवती घर नहीं लौटी. पहले परिजन उसकी खोजबीन किया. उसके बाद 30 अप्रैल को युवती के परिजन ने स्थानीय थाना में उसकी शादी के नियत से अकोढ़ीगोला से अपहरण का प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसमें पुलिस ने दोनों युवक व युवती को पकड़ कर कोर्ट के हवाले सौंप दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement