मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चक्र शुरू

11 प्रखंडों के 22 गांवों में चलेगी गतिविधि डीएम ने दिया निर्देश, 25 मई तक चलेगा अभियान सासाराम सदर : विशेष सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का दूसरा चक्र मंगलवार को शुरू हुआ. जो 25 मई तक चलेगा. अभियान में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए संचार गतिविधियों को सभी 11 प्रखंड के 22 गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 5:09 AM

11 प्रखंडों के 22 गांवों में चलेगी गतिविधि

डीएम ने दिया निर्देश, 25 मई तक चलेगा अभियान
सासाराम सदर : विशेष सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का दूसरा चक्र मंगलवार को शुरू हुआ. जो 25 मई तक चलेगा. अभियान में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए संचार गतिविधियों को सभी 11 प्रखंड के 22 गांव में करने के लिए डीएम पंकज दीक्षित ने निर्देश दिया है.
उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए यूनिसेफ के एसएमसी ने अपने प्रखंड स्तरीय समन्वयकों को शिवसागर व तिलौथू में अस्थायी प्रतिनियुक्त करते हुए सभी गतिविधियों को क्रियान्वयन करने को निर्देशित किया गया हैं. विशेष सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत चयनित गांव में जन जागरूकता के लिए संचार गतिविधि शुरू हो चुकी है. जिसके अंतर्गत गांव में लक्षित माताओं को माता बैठक तथा पूरे समुदाय को जागरूक करने के लिए बैठकें आयोजित की जा रही है और रैली भी निकली जा रही है.
लक्षित बच्चें व गर्भवती माताओं का सर्वे घर-घर जाकर आशा, सेविका, एएनएम द्वारा पुनः सर्वे किया जा रहा है तथा इस कार्य को सत्यापित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक, महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ और सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों के द्वारा किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version