Loading election data...

रोहतास : जवाहर लाल नेहरू आवासीय विद्यालय में संदिग्ध अवस्था में छात्र की मौत

सासाराम : रोहतास जिले के पंडित जवाहर लाल नेहरू आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में रहनेवाले एक छात्र की संदिग्ध स्थिति में गुरुवार को मौत हो गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही स्कूल की सीसीटीवी को खंगालने के साथ जांच में जुट गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 9:33 AM

सासाराम : रोहतास जिले के पंडित जवाहर लाल नेहरू आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में रहनेवाले एक छात्र की संदिग्ध स्थिति में गुरुवार को मौत हो गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही स्कूल की सीसीटीवी को खंगालने के साथ जांच में जुट गयी है.

जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय सासाराम के बौलिया रोड स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू आवासीय विद्यालय में गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में एक छात्र की मौत हो गयी. नौवीं कक्षा में पढ़नेवाला मृत छात्र चंद्रदेव बिंदी का करीब 15 वर्षीय बेटा रविशंकर बताया जाता है. चंद्रदेव बिंद शिवसागर थाना क्षेत्र के मझुई गांव के निवासी हैं. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. स्कूल के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. बताया जाता है कि वर्तमान में मृत छात्र सासाराम के संत पॉल स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता था, जो पंडित जवाहरलाल नेहरू आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में रह रहा था.

Next Article

Exit mobile version