कन्या विवाह योजना और कुष्ठ रोगियों के बीच बंटी सहायता राशि

नवविवाहिताओं को पांच हजार व कुष्ठ रोगियों को 45 सौ रुपये का मिला चेक अकोढ़ीगोला : प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना व बिहार शताब्दी कुष्ठ उन्मूलन कल्याण कोष के तहत कुष्ठ रोगियों के बीच सरकारी सहायता राशि का वितरण किया गया. कन्या विवाह योजना के तहत 14 नवविवाहित कन्याओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 4:51 AM

नवविवाहिताओं को पांच हजार व कुष्ठ रोगियों को 45 सौ रुपये का मिला चेक

अकोढ़ीगोला : प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना व बिहार शताब्दी कुष्ठ उन्मूलन कल्याण कोष के तहत कुष्ठ रोगियों के बीच सरकारी सहायता राशि का वितरण किया गया. कन्या विवाह योजना के तहत 14 नवविवाहित कन्याओं को प्रखंड प्रमुख संतोष पासवान ने पांच-पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किया. नाजिर सदाम खान ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सराव निवासी उषा देवी, जहांआरा खातून बिसेनी कला, पिंकी देवी व बबिता देवी धरहरा, रूपा देवी चंदा बीघा, विनीता कुमारी पकड़िया, पूनम देवी बांक, सीमा कुमारी तेंदुआ, किताबन खातून सलुकपुर को कन्या विवाह योजना की राशि बाटी गयी.
बिहार शताब्दी कुष्ठ उन्मूलन कल्याण कोष से 12 लाभुकों के बीच सहायता राशि का वितरण किया गया. बीडीओ सुशील कुमार ने बताया कि बिहार शताब्दी कुष्ठ उन्मूलन कल्याण कोष के तहत 4500 रुपये की चेक राशि कुष्ठ रोगियों को इलाज के लिए दिया गया है. कुष्ठ रोगियों में श्यामलाल राम बिसेनी कलां, अविनाश कुमार व दिलीप कुमार गोबर्धनपुर, कमलेश चौधरी बराढ़ी, गिरिजा साह बाघाखोह आदि शामिल थे. मौके पर उपप्रमुख बेशलाल सिंह, नाजिर सदाम खान आदि मौजूद थे.
नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, घर, जीप व बाइक फूंके
नक्सलियों का खौफ, तीसरे दिन पहुंची पुलिस. दूसरे दिन परिजनों ने लोढ़ाई स्थित सीआरपीएफ कैंप को घटना की जानकारी दी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण मंगलवार को सोनुवा थाना के इंस्पेक्टर आनंद नेम्हस मिंज व थाना प्रभारी कुलदीप कुमार सीआरपीएफ जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे और पुलिस ने शव को बरामद किया.
समाचार लिखे जाने तक सोनुवा पुलिस वापस थाना नहीं पहुंची थी.
वज्रपात से चाची-भतीजी की मौत, 6 लोग झुलसे

Next Article

Exit mobile version