10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी होटलों के मुख्य द्वार पर लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे

एसपी ने होटलों की जांच के संबंध में पुलिस पदाधिकारियों को जारी किया निर्देश डेहरी कार्यालय : जिले के बिक्रमगंज में पिछले दिनों दो होटलों में छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये 18 युवक-युवतियों को हिरासत में लिए जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह ने पुलिस के […]

एसपी ने होटलों की जांच के संबंध में पुलिस पदाधिकारियों को जारी किया निर्देश

डेहरी कार्यालय : जिले के बिक्रमगंज में पिछले दिनों दो होटलों में छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये 18 युवक-युवतियों को हिरासत में लिए जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह ने पुलिस के लिए कई निर्देश जारी किये हैं. जिले में चल रहे सभी होटल, लॉज व धर्मशाला में रहनेवाले व्यक्तियों व किराये के मकान में रहने वाले किरायेदारों के सत्यापन के लिए जिले के सभी थानाध्यक्षों व ओपी प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा गया है कि प्रायः यह देखा जाता है
कि होटल, लॉज व धर्मशाला आदि स्थानों पर रह कर असामाजिक तत्व द्वारा व किराये के मकान में रहने वाले किरायेदारों द्वारा अापराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है व वैसे लोग घटनाओं को अंजाम दे कर आराम से पलायन कर जाते हैं. इसके अलावा इस तरह के लोगों द्वारा अवैध रूप से अनैतिक कार्य भी किये जाते हैं, जो सामाजिक स्तर पर निंदनीय है. इस लिए अापराधिक घटनाओं व अनैतिक कार्यों की रोकथाम के लिए होटल व मकान मालिकों द्वारा निर्धारित कानून का पालन किया जाना आवश्यक है. यही नहीं होटलों की नियमित जांच भी किया जाना जरूरी है. एसपी के आदेश पर सभी थानाध्यक्षों द्वारा निर्देश का पालन करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. उक्त आदेश से शहरवासी ही नहीं बुद्धिजीवियों व आम नागरिकों ने भी काफी राहत महसूस किया है.
होटल में ठहरे लोगों की सूची थाने में कराएं जमा
एसपी द्वारा जारी दिशा निर्देश में अधिकारियों को कहा गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में होटल, लॉज व धर्मशाला के संचालन कर्ता को निर्देशित करें कि वह अपने अपने होटल लाज व धर्मशाला के मुख्य प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाये. वहां ठहरनेवाले प्रत्येक व्यक्तियों से उनका उचित पहचान पत्र, मोबाइल नंबर आदि प्राप्त करें व उन्हें कब से कब तक उक्त होटल में ठहरना है इसे एक रजिस्टर पर अंकित कर पिछले 24 घंटा में होटल में ठहरे व्यक्तियों की सूची अगले दिन थाना में निश्चित रूप से उपलब्ध करायेंगे. थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे होटल, लाॅज व धर्मशाला की निगरानी रखेंगे व आवश्यक जांच कर रजिस्टर में अंकित व्यक्तियों के संबंध में अपने स्तर से भी सत्यापन करेंगे.
छात्राओं को उपलब्ध कराएं हेल्पलाइन नंबर
छात्राओं को थाना या हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया जाये और उन्हें जागरूक किया जाये कि वह किसी तरह की कठिनाई महसूस करें तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. अाधिकारिक तथा प्राइवेट दोनों तरह के छात्रावासों के दरवान या स्टाफ को इस विषय में जागरूक किया जाये और उन्हें भी पुलिस के फोन नंबर उपलब्ध कराया जाये व निर्देश दिया जाये कि वह किसी भी अप्रिय स्थिति से तत्काल पुलिस को अवगत कराएं. एसपी द्वारा जारी दिशा निर्देशों में यह भी कहा गया है कि उक्त परिपेक्ष में सभी थाना अध्यक्ष, ओपी प्रभारी को निर्देश दिया जाता है कि उपरोक्त बिंदुओं को अक्षरशः तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये व अनुपालन प्रतिवेदन सात दिनों के अंदर एस पी कार्यालय में भेजना सुनिश्चित किया जाये.
जानकारी नहीं देने पर मकान मालिक भी माने जायेंगे दोषी
थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत वैसे मकान मालिक जो अपने मकान में किरायेदार रखते हों को निर्देशित करें कि किराये पर मकान देने के पूर्व किरायेदार से उनका नाम, पता, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर प्राप्त कर इसकी सूचना थाना में देंगे. प्राप्ति के उपरांत थाना स्तर से उनका सत्यापन किया जाये. किराये पर मकान देने वाले मकान मालिक को यह भी निर्देशित करेंगे कि यदि उनके किरायेदार की गतिविधि संदिग्ध पाई जा रही है तो इसकी सूचना अविलंब थाना में देंगे अन्यथा किसी भी अापराधिक घटनाओं में किरायेदार की संलिप्तता पाये जाने पर उनके साथ-साथ मकान मालिक भी जिम्मेदार होंगे व उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
महिला छात्रावासों के बाहर सुरक्षा पर दिया जाये ध्यान
आधिकारिक व प्राइवेट महिला छात्रावासों के लिए पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश देते हुए एसपी ने कहा है कि जिले में जितने भी अधिकारी क्षेत्र में छात्रावास हैं उनके परिसर के अंदर की व्यवस्था ठीक है, किंतु आसपास का वातावरण बहुत अच्छा नहीं है. छात्रावासों की बाउंड्री वाल कई जगह से टूटा हुआ है. सायंकाल में छात्राओं के आवागमन के समय असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़खानी की घटना हो सकती है. इनके संबंध में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ तत्काल प्रभाव से छात्रावास परिसर के बाहर पुलिस की स्थाई तैनाती व पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है. परिसर के आस-पास सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए कार्रवाई करें. विश्वविद्यालय प्रशासन से बात कर छात्रावासों की बाउंड्रीवॉल सुदृढ़ की जाये और मेन गेट पर आवागमन सुनिश्चित किया जाये.
थाने में हो प्राइवेट छात्रावासों की विस्तृत जानकारी
प्राइवेट छात्रावास व लाज के संबंध में कहा गया है कि जिले में कई स्थानों पर प्राइवेट मकान में छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं. इन के संबंध में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश थानाध्यक्षों को देते हुए एसपी ने कहा है कि स्थानीय थाना द्वारा ऐसे प्राइवेट छात्रावासों का पता किया जाये और उनकी विवरणी संधारित की जाये, जिसमें मकान मालिक का नाम पता फोन नंबर अवश्य हो. महिला छात्रावास व लॉज के मालिकों द्वारा अनिवार्य रूप से परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया जाये.
मकान मालिक व प्रबंधकों द्वारा जो किराये पर छात्रावास को रखते हैं. स्थानीय थाना को सूचना देना अनिवार्य किया जाये. महिला पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को प्राइवेट छात्रावास का विवरण देते हुए इन इलाकों में गश्ती का कार्य किया जाये और महिला कर्मी यदा-कदा छात्राओं से मिल कर सुरक्षा के संबंध में उनकी जानकारी भी हासिल करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें