प्रेमचंद पथ पर जलजमाव एक और अनियमितता की ओर बढ़ रही नगर पर्षद

महात्मा गांधी गोलंबर पर बेतरतीब खड़े हो रहे वाहन सासाराम कार्यालय : वर्तमान समय में शहर के लोगों को जाम की समस्या से थोड़ी सी राहत मिली है. फिलहाल पोस्टऑफिस गोलंबर पर जाम थोड़ा कम हुआ है. लेकिन, जाम की समस्या अबतक महात्मा गांधी गोलंबर पर अपनी पकड़ मजबूत बनाये हुए है. गोलंबर के उत्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 5:20 AM

महात्मा गांधी गोलंबर पर बेतरतीब खड़े हो रहे वाहन

सासाराम कार्यालय : वर्तमान समय में शहर के लोगों को जाम की समस्या से थोड़ी सी राहत मिली है. फिलहाल पोस्टऑफिस गोलंबर पर जाम थोड़ा कम हुआ है. लेकिन, जाम की समस्या अबतक महात्मा गांधी गोलंबर पर अपनी पकड़ मजबूत बनाये हुए है. गोलंबर के उत्तर पुरानी जीटी रोड पर बस व ऑटो के खड़े होने से सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक जाम की समस्या बनी रह रही है. जो पुलिस बल खड़े रहते हैं, उनकी बातों को बस व ऑटो चालक अनसुनी कर देते हैं. गोलंबर से पश्चिम व उत्तर सड़क के कट जाने और बड़ा गड्ढा हो जाने से वहां सड़क की चौड़ाई भी कम हो गयी है. ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी होती है. हाल के दिनों में नगर पर्षद ने अतिक्रमण हटाने के लिए शहर में सूचना प्रसारित करायी है. फुटपाथी दुकानदारों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी हुई है.
उन्हें चेतावनी दी गयी है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि सोमवार से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा. तब तक लोगों को जाम की समस्या से जूझना होगा, ऐसा मानकर चलना होगा. या फिर पुरानी स्थिति जो रही है कि अतिक्रमण हटा और फिर दुकानें पहले से और आगे आकर लग गयी तो स्थिति और बदतर होगी. पुलिस व नगर पर्षद को अतिक्रमण हटाने के बाद उसकी जगह को सुरक्षित करना होगा. तभी अभियान की सफलता मानी जाएगी.
महात्मा गांधी गोलंबर के साथ धर्मशाला रोड में अस्थायी और स्थायी दुकानदारों के सड़क तक दुकान लगाने से जाम की समस्या हो बनी रह रही है. प्रशासन को दुकानदारों को हद में रखना होगा. स्थायी दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण फुटपाथी भी और आगे बढ़ जाते हैं. ऐसे में इस सड़क से दिन के दस बजे से रात आठ बजे तक पैदल चलना मुश्किल हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version