सासाराम (ग्रामीण) : 13 मई 2014 को एएनएम सीमा वर्मा के साथ एसएमओ द्वारा की गयी र्दुव्यवहार के बाद दर्ज हुए प्राथमिकी के नामजद आरोपित एसएमओ डॉ मनेंद्र कुमार की गिरफ्तारी नहीं होने पर कर्मचारी संघ(गोप गुट) व एएनएम ने गुरुवार को सदर अस्पताल के ओपीडी से लेकर कई विभागों ने ताला जड़ दिया. विरोध प्रदर्शन के बाद संघ में अब अस्पताल कार्य को भी बाधित करना शुरू कर दिया. संघ ने तीन दिनों का समय भी दिया तथा इस दौरान काला बिल्ला लगा कर अस्पताल में सेवा दी.
बावजूद एसएमओ की गिरफ्तारी नहीं होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन तेज कर दिया गया. प्रशासन विरोधी नारे भी लगाये जा रहे थे. दूसरी ओर इस सवाल पर धीरे-धीरे राजनीतिक दलों के भी परोक्ष रूप से कर्मचारियों को समर्थन मिलना शुरू हो गया है. तालाबंदी करनेवालों में देवतंती देवी, सीमा वर्मा, गंगाजला देवी, शोभा कुमारी, सीमा कुमारी, सरोज कुमारी, श्री भगवान सिंह, हसनैन अख्तर, मंजीत सिन्हा, मदन सिंह, उमेश प्रसाद व विजय बहादुर सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे.