सासाराम कचहरी पर मंडरा रहा खतरा, फिर मिले विस्फोटक पदार्थ

सासाराम नगर : सासाराम शहर स्थित कचहरी पर फिर खतरा मंडराने लगा है. पुलिस की चौकसी के बाद भी मंगलवार की दोपहर असामाजिक तत्व विस्फोटक पहुंचाने में कामयाब हो गये. कचहरी के मुख्य गेट के सामने खड़ी बाइक पर एक सूटकेस रखा था, जिसमें से तीन डेटोनेटर, दो कारतूस, दो बोतल अंग्रेजी शराब व पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 5:11 AM

सासाराम नगर : सासाराम शहर स्थित कचहरी पर फिर खतरा मंडराने लगा है. पुलिस की चौकसी के बाद भी मंगलवार की दोपहर असामाजिक तत्व विस्फोटक पहुंचाने में कामयाब हो गये. कचहरी के मुख्य गेट के सामने खड़ी बाइक पर एक सूटकेस रखा था, जिसमें से तीन डेटोनेटर, दो कारतूस, दो बोतल अंग्रेजी शराब व पांच पाउच बरामद हुए. घटना करीब दो बजे दिन की है. उस समय कचहरी में लोग कम थे, पर गेट के समीप लोगों की काफी भीड़ थी. जैसे ही विस्फोटक बरामदगी की जानकारी हुई, तो कचहरी परिसर से लेकर अनुमंडल कार्यालय तक अफरा-तफरी मच गयी.

मॉडल थाने ने तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. मौके पर एएसपी पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू हो गयी. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले गयी. हालांकि, बरामद सूटकेस किसका है, इसका पता नहीं चल पाया है. जिस बाइक पर सूटकेस रखा गया था, वह बाइक कैमूर निवासी पिंटू कुमार की है और पूछताछ में उसने सूटकेस के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की. फिर भी पुलिस सभी बिंदुओं को अाधार बना कर अनुसंधान में जुट गयी है. लेकिन, जिस तरीके से
सासाराम कचहरी पर…
सूटकेस को रखा गया था, उससे साफ जाहिर होता है कि योजना के तहत किसी को इस मामले में फंसाने के लिए जाल बिछाया गया था.
कचहरी परिसर के सामने दो बार हो चुका है विस्फोट
11 मई, 2016 को कचहरी परिसर के सामने दरिगांव थाना क्षेत्र के रजोखर निवासी ताईद विजय शंकर कुशवाहा की बाइक में विस्फोट हुआ था. इसमें ताईद घायल हो गये थे. बाइक से नक्सली साहित्य व लेवी का पर्चा पुलिस ने बरामद किया था. विस्फोटक से ताईद को मारने की योजना थी. इस मामले में पुलिस से बड़ी चूक हुई थी. गलत अनुसंधान के कारण ताईद को ही जेल जाना पड़ा था. दो वर्ष बाद 16 जनवरी को न्यायालय से ताईद बरी हो गये. उस समय ताईद खुद को बेगुनाह बता कर पुलिस के समक्ष गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी और साजिशकर्ता अपने योजना में कामयाब हो गया.
8 फरवरी, 2018 को लिपिक पर हुआ था जानलेवा हमला
विगत आठ फरवरी की सुबह शहर के दलेलगंज मोड़ पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने उक्त ताईद को गोली मार दी, जिससे वह पूरी तरह जख्मी हो गये थे. इलाज के दौरान 13 फरवरी को ताईद ने वाराणसी में दम तोड़ दिया था. हमले के बाद ताईद ने हमलावर की पहचान शहर के भारती गंज निवासी सत्येंद्र महतो के रूप में की थी.
13 जुलाई 2016 को बाइक सवार की मौत
13 जुलाई, 2016 की दोपहर भारती गंज निवासी सचिन सिंह उर्फ गुड्डू की बाइक में विस्फोट हुआ था. विस्फोट में घायल सचिन ने इलाज शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया था. उस समय भी मृतक के परिजन इस घटना को सत्येंद्र की साजिश बता रहे थे. लेकिन, पुलिस नहीं सुनी. मंगलवार को सूटकेस से विस्फोटक की बरामदगी भी एक साजिश की ओर इशारा कर रही है. अब देखना है कि पुलिस का अनुसंधान किस दिशा में जाता है.
सूटकेस रखनेवाले की हो रही पहचान
किसी को फंसाने के लिए सूटकेस में विस्फोटक रखा गया था. रखने वाले की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है. पूर्व की घटनाओं को अाधार बना कर वैज्ञानिक तरीके से इस मामले की जांच की जायेगी.
राजेश कुमार, एएसपी, सासाराम

Next Article

Exit mobile version