31 जुलाई को रोहतास जिला घोषित होगा ओडीएफ, डीएम को मिला सीइओ का पत्र
सासाराम सदर : रोहतास जिले को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) घोषित होने के लिए कई बार तिथि टलने के बाद अब जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जिले को ओडीएफ घोषित करने के लिए लोहिया स्वच्छता अभियान के सीईओ बाला मुरुगणडी ने हरी झंडी दिखा दी है. इन्होंने जिले को ओडीएफ घोषित […]
सासाराम सदर : रोहतास जिले को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) घोषित होने के लिए कई बार तिथि टलने के बाद अब जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जिले को ओडीएफ घोषित करने के लिए लोहिया स्वच्छता अभियान के सीईओ बाला मुरुगणडी ने हरी झंडी दिखा दी है. इन्होंने जिले को ओडीएफ घोषित करने के लिए डीएम को पत्र सौंपा है.
जिस पर डीएम पंकज दीक्षित ने ओडीएफ के प्रति सक्रिय होकर ओडीएफ मिशन में तेजी लाने के लिए हर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि लोहिया स्वच्छता अभियान के सीईओ द्वारा मिले पत्र के अनुसार 31 जुलाई को रोहतास जिला ओडीएफ घोषित होगा. इसके लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर निर्धारित तिथि से पहले अधूरे शौचालय का निर्माण, शौचालय की अनुदान राशि का भुगतान, जियो टैगिंग समेत अन्य संबंधित कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देश दिया गया है. इसमें किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा. दोषी पाये जानेवाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. चाहे अधिकारी हो या कर्मचारी, हर संबंधित अधिकारी को सक्रिय रहना होगा.