14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही की, तो कार्रवाई

सासाराम कार्यालय : जिले के प्रभारी डीएम सह डीडीसी रामचंद्रू डू ने अपने कार्यालय कक्ष में मनरेगा कार्यो को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. डीडीसी ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा में किसी तरह की लापरवाही बरदास्त न करने का फरमान जारी करते हुए कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 163 पंचायत रोजगार सेवकों […]

सासाराम कार्यालय : जिले के प्रभारी डीएम सह डीडीसी रामचंद्रू डू ने अपने कार्यालय कक्ष में मनरेगा कार्यो को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. डीडीसी ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा में किसी तरह की लापरवाही बरदास्त न करने का फरमान जारी करते हुए कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 163 पंचायत रोजगार सेवकों (पीआरएस) से स्पष्टीकरण मांगा है.

उन्हें 27 मई तक कार्यालय में उपस्थित होकर अपना जवाब देना है. डीडीसी ने इस दौरान तीनों अनुमंडलों के सभी प्रखंडों में मनरेगा योजना के तहत चल रही योजनाओं की कार्य प्रगति व उनकी अद्यतन रिपोर्ट भी ली. विदित हो कि मनरेगा के तहत अब ग्रामीण पथों के निर्माण, नहरों की मरम्मतीकरण के साथ वृक्षारोपण को जोड़ा गया है. जो लगभग सभी प्रखंडों में चल रहा है. बैठक में उपस्थित परियोजना निदेशक के अलावा सभी पीओ ने अपनी मासिक रिपोर्ट डीडीसी को सौंपी. डीडीसी ने मनरेगा के तहत चयनित योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन रिपोर्ट के साथ संबंधित कार्यो के फोटो अपलोड करने का निर्देश भी दिया.

इसके साथ संबंधित बीडीओ व पंचायत रोजगार सेवकों को नियत समय पर कार्यो की लगातार निगरानी और मजदूरों के भुगतान में किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही. गौरतलब है कि मनरेगा कार्यो में रोहतास जिला का प्रदर्शन पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में मजदूरों को रोजगार देने के मामले के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन में काफी कमजोर रहा है. इसे लेकर चिंता जाहिर करते हुए डीडीसी ने लापरवाह पीआरएस को शो-कॉज जारी किया है. संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिये जाने पर पीआरएस पर कार्रवाई होगी. इसमें नौकरी भी जा सकती है. सभी पीओ को अपने प्रखंडों में कार्यो की प्रगति पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें