सासाराम में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए चेयरमैन से मिले सांसद

सांसद ने रेलवे स्टेडियम के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की मांग की सासाराम कार्यालय : शहर के जर्जर पड़े रेलवे स्टेडियम के सौंदर्यीकरण व जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर सासाराम के सांसद छेदी पासवान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी व ट्रैफिक मेंबर जमशेद शाह मिले. सांसद ने दोनों अधिकारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 5:33 AM

सांसद ने रेलवे स्टेडियम के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की मांग की

सासाराम कार्यालय : शहर के जर्जर पड़े रेलवे स्टेडियम के सौंदर्यीकरण व जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर सासाराम के सांसद छेदी पासवान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी व ट्रैफिक मेंबर जमशेद शाह मिले. सांसद ने दोनों अधिकारियों को दिये पत्र में कहा कि सासाराम ऐतिहासिक व पुरातात्विक विश्व धरोहरवाला शहर है. यहां राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए पहले भी पत्र लिखे गये हैं. लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 15 करोड़ राजस्व देनेवाले डेहरी स्टेशन पर रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव है. जबकि, प्रतिवर्ष 30 करोड़ राजस्व देने वाले सासाराम स्टेशन पर नहीं.
सांसद ने कहा कि सासाराम में हावड़ा-नयी दिल्ली, नयी दिल्ली-सियालदह व अन्य राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होना चाहिए. साथ ही उन्होंने स्टेडियम के संबंध में उल्लेख किया है कि मई-2017 में बोधगया के महाबोधि होटल में हुई मुगलसराय मंडल रेल समिति की बैठक में स्टेडियम के आधुनिकीकरण की अनुमति दी गयी थी व इसके लिए तीन करोड़ 61 लाख रुपये की राशि प्राक्कलन तैयार कर संलग्न करने का प्रस्ताव पास किया गया था. उन्होंने योजना को तत्काल स्वीकृति देकर काम कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version