16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : अधूरी पड़ी योजनाओं को जल्द पूरा करने का डिप्टी CM ने दिया निर्देश

सासाराम : बिहारके उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को सासाराम पहुंचे. जहां उन्होंने जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में हिस्सा लिया. साथ ही जिले में चल रहे राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की. बैठक में सुशील कुमार मोदी ने बैंकों के प्रति संतुष्टि जाहिर की और अधिकारियों को योजनाओं के […]

सासाराम : बिहारके उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को सासाराम पहुंचे. जहां उन्होंने जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में हिस्सा लिया. साथ ही जिले में चल रहे राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की. बैठक में सुशील कुमार मोदी ने बैंकों के प्रति संतुष्टि जाहिर की और अधिकारियों को योजनाओं के बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. डीआरडीए भवन में आयोजित बैठक में सुशील कुमार मोदी ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. वहीं बैंकर्स को सलाह दी कि बैंकिंग को और जन सुलभ किया जाये. ताकि, बैंक का ज्यादा से ज्यादा लोग फायदा उठा सकें.

बैठक में उपमुख्यमंत्री ने सात निश्चय के तहत चल रहे कार्यों की विधिवत पड़ताल की. साथ ही उन्होंने सात निश्चय यात्रा की योजनाओं को लेकर सख्त दिखे. बैठक बैंकर्स समिति के सदस्यों के साथ जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान बैठक में उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह भी मौजूद थे. वहीं, बैठक के बाद सुशील कुमार मोदी और उद्योग मंत्री रोहतास जिला के तिलौथू में सत्यानंद और अर्पणा विभू की दहेज मुक्त शादी समारोह में शामिल हुए. जहां दोनों ने वर वधू को आशीर्वाद प्रदान कर लोगों को दहेज मुक्त शादी के लिए प्रेरित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें