ठोरसन, बकसड़ा व डुमरा पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधकों ने खुले बाजार में बेच डाला था किसानों
Advertisement
60 लाख रुपये गबन की प्राथमिकी हुई दर्ज
ठोरसन, बकसड़ा व डुमरा पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधकों ने खुले बाजार में बेच डाला था किसानों का धान करगहर : किसानों से धान खरीद कर खुले बाजार में बेचने व सरकार के पास चावल जमा नहीं करने के आरोप में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के तीन पैक्सों के अध्यक्ष […]
का धान
करगहर : किसानों से धान खरीद कर खुले बाजार में बेचने व सरकार के पास चावल जमा नहीं करने के आरोप में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के तीन पैक्सों के अध्यक्ष व प्रबंधकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने कहा कि बीसीओ ने ठोरसन पैक्स अध्यक्ष विनीता देवी व प्रबंधक श्रीनिवास दूबे, बकसड़ा पैक्स अध्यक्ष सोनाली सिंह व प्रबंधक विश्वामित्र ओझा व डुमरा पैक्स अध्यक्ष बनारसी सिंह व प्रबंधक चितरंजन भारती के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में ठोरसन पैक्स में 17 लाख 79 हजार रुपये, बकसंडा पैक्स में 13 लाख 92 हजार रुपये व डुमरा पैक्स में 27 लाख 52 हजार रुपये गबन होना बताया गया है. इन पैक्सों ने किसानों से धान खरीद खुले बाजार में बेच दिया.
धान का चावल बनाकर सरकार के यहां जमा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि पैक्सों के चावल जमा नहीं करने को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. एसएफसी में चावल जमा करने को लेकर लगातार प्रशासन द्वारा चेतावनी जारी की जाती रही है. इसे बावजूद चावल जमा नहीं करने पर डीएम ने चिह्नित पैक्सों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसी के तहत कार्रवाई शुरू हो चुकी है. अभी और कई पैक्सों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने की संभावना जतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement