बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे पिता की गोली मार हत्या विरोध में रोड जाम

तिलौथू (रोहतास) : तिलौथू थाने के लेवड़ा गांव में जामुन के बगीचे के नजदीक एक युवक की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक अरुण महतो अपनी 10 वर्षीया बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहा था. रास्ते में घात लगाये तीन अपराधियों ने बाइक रुकवा कर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं और सासाराम सागर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 8:35 AM
तिलौथू (रोहतास) : तिलौथू थाने के लेवड़ा गांव में जामुन के बगीचे के नजदीक एक युवक की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक अरुण महतो अपनी 10 वर्षीया बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहा था.
रास्ते में घात लगाये तीन अपराधियों ने बाइक रुकवा कर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं और सासाराम सागर की ओर भाग निकले. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सासाराम-तिलौथू सागर पथ को जाम कर दिया. चार घंटे बाद एसडीपीओ डेहरी अनवर जावेद अंसारी के आश्वासन पर परिजनों ने शव को उठाने की अनुमति दी, जिसके बाद जाम खुला. अरुण महतो पर पहले भी दो बार जानलेवा हमला हो चुका था.
मृतक के भाई अरविंद महतो ने बताया कि अरुण महतो करूप निवासी अपने मामा की गृहस्थी देखते थे व उनके मामा के बेटे की शादी के बाद उसके ससुरालवालों से लड़की को ससुराल में रखने को लेकर दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था.
इस मामले में अपने मामा की ओर से अरुण महतो ही अगुआई कर रहे थे, जो लड़की पक्ष (मामा के बेटे के ससुरालवाले) के लोगों को नागवार गुजर रहा था. इसी मामले में बार-बार इन पर हत्या की कोशिश भी की गयी थी. उन पर पहले भी दो बार जानलेवा हमला किया गया. पहला हमला धौडांढ़ के निकट किया गया था, जबकि दूसरा हमला निमियाडीह के समीप किया गया था. दोनों बार वह बच निकले.
घटना के गवाह व मृतक की बेटी चंदा कुमारी का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है. मृतक की पत्नी रसीला देवी के बयान पर छह लोगों को नामजद अारोपित बनाते हुए मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
मौके पर इंस्पेक्टर मुस्तफा कमाल कैसर, इंद्रपुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम, अमझोर थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद, प्रमुख कपिल कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version