सासाराम : भोजपुर के पूर्वी नवादा निवासी व शिलांग के आलू-प्याज के थोक व्यवसायी विद्यानंद प्रसाद का अपराधियों ने सोमवार देर शाम अपहरण कर लिया था. इस घटना के बाद पुलिस ने व्यवसायी को सकुशल रोहतास जिले से बरामद कर लिया है. व्यवसायी विद्यानंद को आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी नवादा से अपराधियों ने अपहरण कर लिया गया था. जब वे सब्जी लेने के लिए बाजार गये थे.
परिजनों के मुताबिक बीती रात उनके मोबाइल से घर पर फोन किया गया. लेकिन, अपराधियों के दबाव में वह कुछ भी बताने में असफल रहे. इस घटना के बाद पुलिस ने उन्हें भोजपुर से सटे रोहतास जिले के अगरेर इलाके से बरामद किया. सासाराम के पास बाराडीह बाजार में देर रात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक टवेरा गाड़ी देखी गयी. गाड़ी में बैठे लोग पुलिस को देख असहज महसूस कर रहें थे. जिसके बाद संदेह होने पर पुलिस ने पूछताछ किया तो सारा मामला स्पष्ट हो गया.
विद्यानंद ने पुलिस को पूरे घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम जब वे सब्जी लाने घर से बाहर गये थे. तभी, करीब पांच की संख्या में अपराधियों ने पकड़ कर टवेरा गाड़ी में बैठा दिया. अपहरण के बाद उन लोगों ने उन्हें कई जगहों पर ले गये और मारपीट भी की.
पुलिस ने इस संबंध में संजय कुमार यादव, अविनाश कुमार, विक्की कुमार, विवेक कुमार और तरुण कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक टवेरा गाड़ी, एक लोडेड पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, 8 मोबाइल और 30,000 रुपये नगद बरामद किये गये हैं. पकड़े गये सभी अपराधी पूर्व में भी जेल जा चूके हैं. पुलिस इनके पुराने इतिहास को खंगालने में लगी है.