टॉल प्लाजा कैश चोरी में कहीं चौथे आदमी का हाथ तो नहीं !

अब तक पुलिस तीन लोगों को संदिग्ध मान कर रही जांच कैश चोरी का मामला बना पहेली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती सासाराम शहर :टॉल प्लाजा के कैश रूम से हुई पांच लाख रुपये के चोरी मामले में कही चौथे व्यक्ति का हाथ तो नहीं. मामले में पुलिस अब तक तीनों लोगों पर संदेह जता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 5:36 AM

अब तक पुलिस तीन लोगों को संदिग्ध मान कर रही जांच

कैश चोरी का मामला बना पहेली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

सासाराम शहर :टॉल प्लाजा के कैश रूम से हुई पांच लाख रुपये के चोरी मामले में कही चौथे व्यक्ति का हाथ तो नहीं. मामले में पुलिस अब तक तीनों लोगों पर संदेह जता मामले की जांच कर रही हैं. टॉल प्लाजा के कैश अधिकारी व बैंक तक पहुंचाने वाले सिक्यूरीटी अधिकारी को संदेह में ले पुलिस पूछताछ में जुटी हैं. लेकिन, सवाल यह भी उठ रहा है कि कही चौथा तो हाथ नहीं मार लिया हैं. जानकारी के अनुसार, टॉल प्लाजा के कार्यालय कर हर दफ्तर में सीसीटीवी कैमरा लगा हैं.

सिर्फ कैश रूम व कार्यालय के गलियारे में कैमरे नहीं लगे है. जिस कारण कैश रूम में आने-जाने वाले टॉल के कर्मियों व अधिकारियों का पता नहीं चल पा रहा हैं. हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कई बिंदुओं पर कर रही हैं. लेकिन कर्मियों में यह भी चर्चा है कि पांच लाख का बंडल एक बार में कोई कर्मी लेकर निकलेगा तो पता चल जायेगा. क्योंकि, उसको थोड़ा-थोड़ा कर चार से पांच बार में लेकर निकलना पड़ता. जो कैमरे में पता चलता.

कुछ ऐसे भी कर्मचारी टॉल पर है जो कई बार कार्यालय से बाहर आये गये हैं. लेकिन टॉल के बड़े अधिकारियों को भी इस मामले से दूर नहीं रखा जा सकता हैं. क्योंकि, अधिकारी बैग भी लेकर निकले तो कोई शक नहीं करता था. घटना के बाद टॉल के बाहर अंदर आने जाने वालों की जांच हो रही हैं. लेकिन, उस समय तो किसी की जांच भी नहीं होती थी.

यह चर्चा जोरों पर है कि संदेह के घेरे में अधिकारियों को भी लेकर पुलिस जांच करें तो मामले की जल्द खुलासा हो सकता हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि हर बिंदुओं को अाधार बना मामले की जांच की जा रही हैं. टॉल के कर्मियों से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही हैं. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version