Loading election data...

सासाराम : शादी के छह दिन बाद ही पत्नी की कर दी हत्या

सासाराम (रोहतास) : मुफस्सिल थाने के आकाशवाणी केंद्र के सामने बेदा टोला में शादी कर ससुराल आयी दुल्हन की छह दिन बाद ही पति ने गला काटकर हत्या कर दी. घटना गुरुवार की रात की है, लेकिन मृतका के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह उसके कमरे से सिर कटी लाश बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2018 7:07 AM
सासाराम (रोहतास) : मुफस्सिल थाने के आकाशवाणी केंद्र के सामने बेदा टोला में शादी कर ससुराल आयी दुल्हन की छह दिन बाद ही पति ने गला काटकर हत्या कर दी. घटना गुरुवार की रात की है, लेकिन मृतका के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह उसके कमरे से सिर कटी लाश बरामद की. वहीं, मृतका के भैंसुर को गिरफ्तार कर लिया.
धनकाढ़ा के मनोज सिंह अपनी बेटी पूजा कुमारी की शादी सूर्यपुरा थाने के राघोडिहरा के ललन सिंह के छोटे बेटे सुनील कुमार से 25 जून को की थी. 29 जून को सुनील गउना (द्विरागमन) करा पत्नी को बेदा टोला स्थित अपने घर लाया था.
ले आया और छठे दिन उसकी हत्या कर दी. आरोपित के पिता ललन सिंह आकाशवाणी केंद्र में सुरक्षा गार्ड थे. उन्होंने 31 जनवरी, 2016 में सेवानिवृत्ति के बाद बेदा टोला में नया मकान बनाया, जिसमें परिवार के साथ रह रहे हैं. घटना इसी नवनिर्मित मकान में हुई है. इनका बड़ा बेटा अमोद कुमार इसी मकान में किराना दुकान चलाता है.
दूसरा बेटा प्रमोद हजारीबाग में मोबाइल कंपनी में नौकरी करता है और अपना परिवार भी वहीं रखता है. आरोपित सबसे छोटा बेटा है, जो नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है.
इस मामले में थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा दी गयी सूचना पर आरोपित के घर से नवविवाहिता की सिर कटी लाश बरामद की गयी. जिस कमरे से शव को बरामद किया गया, वहां सब कुछ सामान्य स्थिति में था. बेड पर शव पड़ा था और बेड पर गिरे खून सूख चुके थे.
हत्या संभवत: 25-30 घंटे पहले की प्रतीत हो रही थी. घटना के समय घर के सभी सदस्य भी मौजूद थे, लेकिन उन्हें इस बारे में काफी देर बाद जानकारी हुई. इससे आशंका जतायी जा रही है कि आरोपित ने पहले पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी और बाद में उसकी गर्दन काट कर फरार हो गया.
शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मौके से भसुर आमोद कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मृतका के दाह-संस्कार के बाद परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version