रोहतास : पेट्रोल पंप पर अजीबोगरीब लूट, बिना किसी हथियार के घटना को दिया अंजाम

रोहतास : बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना अंतर्गत लूट की एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी है. लुटेरों ने बिना किसी हथियार के इस्तेमाल के ही घटना को अंजाम देकर चलते बने. बताया जा रहा है कि लुटेरे भीड़ की शक्ल में पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां, मौजूद कर्मियों को बंधक बना कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 1:12 PM

रोहतास : बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना अंतर्गत लूट की एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी है. लुटेरों ने बिना किसी हथियार के इस्तेमाल के ही घटना को अंजाम देकर चलते बने. बताया जा रहा है कि लुटेरे भीड़ की शक्ल में पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां, मौजूद कर्मियों को बंधक बना कर 2 लाख 70 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये.

पेट्रोल पंप कर्मियों की मानें तो 40 से अधिक की संख्या में बिना हथियार केअधनंगे स्थिति में भीड़ पहुंची. उसके बाद पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मियों को कब्जे में ले लिया. लुटेरों ने काउंटर से दो लाख 70 हजार नगदी के अलावा अन्य सामान भी लूट लिया और चलते बने.

वहीं, बिना हथियार के इस तरह के लूट कांड से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाके में छापेमारी चल रही है. हालांकि, मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. दूसरी, अजीबोगरीब ढंग से हुए इस लूट की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.

Next Article

Exit mobile version