20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताराचंडी धाम में श्रावणी मेले का डीएम ने किया शुभारंभ

यहां आनेवाले कांवरियों के लिए रहेगा विशेष प्रबंध सासाराम शहर : शहर के ऐतिहासिक ताराचंडी धाम में शुक्रवार को एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम पंकज दीक्षित, एसडीओ राज कुमार गुप्ता, कमेटी के अध्यक्ष रवि रंजन सिंह उर्फ डिंपू सिंह, महामंत्री महेंद्र प्रसाद साहू, पूर्व विधायक जवाहर […]

यहां आनेवाले कांवरियों के लिए रहेगा विशेष प्रबंध

सासाराम शहर : शहर के ऐतिहासिक ताराचंडी धाम में शुक्रवार को एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम पंकज दीक्षित, एसडीओ राज कुमार गुप्ता, कमेटी के अध्यक्ष रवि रंजन सिंह उर्फ डिंपू सिंह, महामंत्री महेंद्र प्रसाद साहू, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं को शांतिपूर्ण मेला संपन्न कराने की अपील की.
कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस श्रावणी मेले में पेयजल, चिकित्सा टीम, सुरक्षा व्यवस्था का दुरुस्त प्रबंध किया गया है. इस दौरान मंदिर परिसर के साफ-सफाई के लिए श्रद्धालुओं के अलावे कमेटी की ओर से मजदूर भी लगाये गये हैं.
मंदिर परिसर में श्रावणी मेले में विभिन्न प्रदेशों से आने वाले कांवरियों के लिए भी विशेष इंतजाम किया गया हैं. जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर के शौचालय व मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया.
मौके पर एसपी वर्मा, सरदार मानीक सिंह, कमलेश महतो, रोहत वर्मा, निवेदिता सिंह, भोला महतो, विजय महतो, अनिल कुशवाहा, सुशील सोनी, राजेद्र चौधरी, पप्पु सोनी, सोनू सिन्हा, कन्हैया शर्मा, अजय कुमार, चंद्रशेखर सिंह, रामरतन राम पेंटर, सत्येंद्र कुमार, सतीश कुमार, जितेंद्र तिवारी, सोनू सोनी, राजु कांसकार, बजरंगी कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें