गंदे पानी का छींटा पड़ने को लेकर हुए विवाद में खाद व्यवसायी की पीट-पीट कर हत्या

सासाराम : बिहार में रोहतास जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र में मुरादाबाद पुल पर आज दोपहर एक मोटरसाइकिल के गुजरने पर गंदे पानी का छींटा पड़ने को लेकर हुए विवाद में एक खाद व्यवसायी को पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 10:39 PM

सासाराम : बिहार में रोहतास जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र में मुरादाबाद पुल पर आज दोपहर एक मोटरसाइकिल के गुजरने पर गंदे पानी का छींटा पड़ने को लेकर हुए विवाद में एक खाद व्यवसायी को पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका नाम जय गोविंद महतो (50) है. वह जिला मुख्यालय सासाराम के मॉडल थाना अंतर्गत तकिया बाजार समिति मोहल्ला निवासी थे.

उन्होंने बताया कि महतो की हत्या से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क को घंटों जाम रखा. राजेश ने बताया कि जय गोविंद महतो आज किसी काम को ले अपने पुत्र विनोद कुमार के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर करगहर की ओर जा रहे थे तभी उनकी मोटरसाइकिल के चक्के से उड़ा पानी छींटा पीछे से आ रहे एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों पर पड़ गया. जिसके बाद दोनों युवकों ने जय गोविंद एवं उसके पुत्र की लात घूसों से पिटाई करने लगे.

युवकों के सहयोग में कुछ अन्य लोग भी मौके पर पहुंच कर उनकी पिटाई की जिसके कारण जयगोविंद की मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि इस मामले में मुफस्सिल थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हत्यारों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version