Loading election data...

परिवारिक कलह से तंग आकर नवदंपती ने रेल से कट कर दी जान, पोस्टमार्टम के लिए ठेले पर लाया गया शव

सासाराम : शादी के करीब पांच सप्ताह बाद ही नवदंपती ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी. घटना के बाद नवविवाहिता के पिता ने कहा कि ससुराल में बेटी-दामाद को प्रताड़ित किया जाता था, इसलिए परिजनों के रवैये से आहत दोनों ने अपनी जान दे दी. वहीं, घटना के बाद पोस्टमार्टम के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 2:45 PM

सासाराम : शादी के करीब पांच सप्ताह बाद ही नवदंपती ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी. घटना के बाद नवविवाहिता के पिता ने कहा कि ससुराल में बेटी-दामाद को प्रताड़ित किया जाता था, इसलिए परिजनों के रवैये से आहत दोनों ने अपनी जान दे दी. वहीं, घटना के बाद पोस्टमार्टम के लिए नवदंपती के शवों को ठेले पर लाद कर लाया गया. मालूम हो कि शव वाहन की व्यवस्था नहीं होने के कारण शवों को लाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ठेले पर शव लाया जाना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, शहर के खिलनगंज स्थित आर्दश कॉलोनी निवासी एक नवदंपतीने सोमवार की रात शकंर कॉलेज के सामने ट्रेन से कट कर जान दे दी. बताया जाता है कि करगहर थाना क्षेत्र के बड़हरी गांव निवासी भोला साह शहर के खिलनगंज स्थित आदर्श कॉलोनीमें मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं. भोला साह अपने दोनों बेटों जितेंद्र और धर्मेंद्रफेरी कर कपड़े का व्यवसाय करते हैं. छोटे बेटे धर्मेंद्र की शादी पिछले माह ही 22 जून कोनटवार थाना क्षेत्र के कोरी बलिया गांव निवासी अनिल गुप्ता की बेटी पूजा देवी से हुईथी. सोमवार की रात करीब 8.30 बजे बेटा और बहू बाइक से फजलगंज दुर्गा कुंड पहुंचे औरबाईक वहीं खड़ा कर रेलवे ट्रैक के डाउन लाइन पर ट्रेन से कट कर दोनों ने जान दे दी.

घटनाकी जानकारी के बाद सासाराम पहुंचे नवविवाहिता के पिता ने कहा कि ससुराल में बेटी और दमादको प्रताड़ित किया जाता था. इससे आहत दोनों ने अपनी जान दे दी. लवारिस खड़ी बाईक कोपरिजन मंगलवार की सुबह दुर्गा कुंड से ले आये.

Next Article

Exit mobile version