9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में हर बच्चे को खिलाएं अल्बेंडाजोल की दवा : डीएम

छूटे बच्चों को 13 अगस्त को दी जायेगी खुराक सासाराम ऑफिस : जिले के सभी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को कीड़ों से मुक्ति के लिए अल्बेंडाजोल दवा खिलाये जाने के कार्यक्रम का बुधवार को विधिवत उद्घाटन किया गया. डीएम पंकज दीक्षित ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस अभियान के दौरान […]

छूटे बच्चों को 13 अगस्त को दी जायेगी खुराक

सासाराम ऑफिस : जिले के सभी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को कीड़ों से मुक्ति के लिए अल्बेंडाजोल दवा खिलाये जाने के कार्यक्रम का बुधवार को विधिवत उद्घाटन किया गया. डीएम पंकज दीक्षित ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस अभियान के दौरान गुरुवार को प्रत्येक बच्चे को दवा खिलाना अनिवार्य है. ऐसे में इस अभियान के तहत शत प्रतिशत बच्चों को दवा खिलाएं. उन्होंने कहा कि इस अभियान में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बुधवार को शहर के प्राथमिक विद्यालय, फजलगंज के प्रांगण में आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान कुछ बच्चों को अल्बेंडाजोल दवा की खुराक भी दी गयी.
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर जनार्दन प्रसाद शर्मा ने कहा कि इस दवा को खाने से किसी भी तरह का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता. उन्होंने दवा खाने से उससे होने वाले फायदे के बारे में भी छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी. गुरुवार को पूरे जिले में दवा खिलाये जाने का अभियान चलेगा. इस अभियान में सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले लगभग 15 लाख 63 हजार 975 छात्र-छात्राओं को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अभियान के तहत पांच साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर तथा छह साल या इससे अधिक उम्र के बच्चों को स्कूलों में दवा खिलायी जायेगी.
कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले इस अभियान के दौरान एक से दो वर्ष के बच्चों को अल्बेंडाजोल की आधी गोली को चूरा बनाकर बच्चों को दिया जायेगा. इसी प्रकार तीन वर्ष के बच्चे को एक गोली चूरा बनाकर तथा इससे अधिक उम्र के एक गोली चबा कर खाने को कहा जायेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि इस अभियान में अगर कुछ बच्चे शेष रह गये, तो उन्हें 13 अगस्त को दवा खिलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों में दवा उपलब्ध कराने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र पोद्दार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सुनिता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव मधुकर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरके साहू, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भीम सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें