शहर से भागने के फिराक में था आरोपित, रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी
Advertisement
वृद्ध की हत्या के मामले में दूसरा आरोपित भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
शहर से भागने के फिराक में था आरोपित, रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी सासाराम नगर : शहर के तकिया मुहल्ला निवासी जयगोविंद महतो हत्याकांड के दूसरे आरोपित को भी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि शहर के सीमा पर स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरादाबाद नहर पुल के समीप सोमवार की दोपहर वृद्ध […]
सासाराम नगर : शहर के तकिया मुहल्ला निवासी जयगोविंद महतो हत्याकांड के दूसरे आरोपित को भी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि शहर के सीमा पर स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरादाबाद नहर पुल के समीप सोमवार की दोपहर वृद्ध की पीटकर हत्या की गयी थी. इस कांड में 12 घंटे के अंदर दोषियों की पहचान हो गयी थी. दोषी शिवसागर थाना क्षेत्र के बियरबांध गांव निवासी सहोदर भाई थे. दोनों दोषियों में मंगलवार रात एक दोषी जयप्रकाश ठाकुर को पुलिस गिरफ्तार कर ली थी. दूसरा दोषी भी पकड़ा गया. थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह ने बताया कि दोषी के दूसरे भाई ओमप्रकाश ठाकुर को मंगलवार की रात सासाराम रेलवे स्टेशन से गुप्त सूचना पर पकड़ लिया गया. आरोपित शहर से भागने की फिराक में स्टेशन पहुंचा, तभी उसे दबोच लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement