महिला वार्ड व एसएनसीयू का बदलेगा रूप

सासाराम ऑफिस : जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार भवन प्रमंडल के जूनियर इंजीनियर मासूम ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने खास तौर से महिला वार्ड व एसएनसीयू का निरीक्षण किया. निरीक्षण से सदर अस्पताल के महिला वार्ड व एसएनसीयू का रूप बदलने के आसर नजर आ रहे हैं. इस संबंध में अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 5:06 AM

सासाराम ऑफिस : जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार भवन प्रमंडल के जूनियर इंजीनियर मासूम ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने खास तौर से महिला वार्ड व एसएनसीयू का निरीक्षण किया. निरीक्षण से सदर अस्पताल के महिला वार्ड व एसएनसीयू का रूप बदलने के आसर नजर आ रहे हैं. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक राणा राजेश कुमार ने बताया कि जेई ने बताया कि महिला वार्ड के फर्स को ऊंचा कर पर मार्बल-टाईल्स लगाया जायेगा. लेवर रूम में अतिरिक्त शौचालय का के छत को बनवाया जायेगा. खिड़कियों में सुधार किया जायेगा. एसएनसीयू में भर्ती मरीज के अभिभावक के लिए शौचालय, बाथ रूम बनवाया जायेगा. साथ ही मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए शेड सहित रूम तैयार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version