जज के खाते से ठगों ने उड़ाये हजारों रुपये, पीड़ित जज ने दर्ज करायी ठगी की शिकायत
सासाराम : साइबर क्राइम के ठगों ने रोहतास के एक जज को भी अपना शिकार बना लिया. ठगों ने जज के भारतीय स्टेट बैंक के खाते से 20 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित जज ने इस संबंध में मॉडल थाने में शिकायत की है. ठगों ने मंगलवार को सासाराम व्यवहार न्यायालय में फास्ट ट्रैक कोर्ट […]
सासाराम : साइबर क्राइम के ठगों ने रोहतास के एक जज को भी अपना शिकार बना लिया. ठगों ने जज के भारतीय स्टेट बैंक के खाते से 20 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित जज ने इस संबंध में मॉडल थाने में शिकायत की है. ठगों ने मंगलवार को सासाराम व्यवहार न्यायालय में फास्ट ट्रैक कोर्ट नंबर-दो के जज रवींद्र मणि त्रिपाठी को अपना शिकार बनाया.
पीड़ित जज ने बताया कि ठग ने खुद को एसबीआई का अधिकारी बता कर मोबाइल नंबर 8335080076 से फोन कर उन्हें एटीएम कार्ड बंद होने की जानकारी दी और पिन नंबर मांगा. उन्होंने ठग को बैंक अधिकारी मान कर अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर बता दिया. इसके बाद उनके खाता से अचानक 20 हजार रुपये की निकासी हो गयी. इसके बाद वह सतर्क हो गये. हालांकि, ठग ने एक बार फिर उनके खाते से 49 हजार रुपये निकालने की कोशिश की, लेकिन दोबारा कामयाब नहीं हो सका. इसकी तत्काल सूचना उन्होंने एसबीआई के प्रबंधक को दी और फिर पुलिस को.
इससे पहले भी बड़ी संख्या में लोग साइबर क्राइम के शिकार हो चुके हैं. शायद ही कोई साइबर क्राइम में गंवाये रुपये को फिर से पा सका है. अब देखना है कि रुपये वापस मिलते हैं या नहीं? सबसे बड़ी बात है कि आरबीआई लगातार बैंक ग्राहकों को मैसेज देकर उन्हें सतर्क कर रहा है कि कोई भी बैंक अपने ग्राहकों से उनके खाते या एटीएम के संबंध में मोबाइल से कोई जानकारी नहीं मांगता है. बावजूद इसके लोग इस तरह के साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं.